शेयर बाजार (Stock Market) में लंबे समय से गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते सप्ताह को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी और आखिरी दो कारोबारी दिनों में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी ये गिरावट जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं और ग्लोबल मार्केट्स का मूड खराब नजर आ रहा है. एक ओर जहां अमेरिकी शेयर बाजार में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शुरू हुई रैली पर ब्रेक लगा नजर आया है, तो Gift Nifty भी सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा घरेलू मार्केट पर 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली का असर भी दिख सकता है.
1900 अंक टूटा था Sensex
बीता सप्ताह शेयर बाजार में लिए कितना खराब साबित हुआ था, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई थी. गिरावट के बीच इन कंपनियों के कुल मिलाकर 1.65,180.04 करोड़ रुपये डूब गए थे. इनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) तक को नुकसान हुआ था. इस बीच पिछले सप्ताह महज चार दिन के कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 फीसदी तक फिसला.
आज मिल रहे हैं ये संकेत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार (Share Market) किस करवट बैठेगा, इसके संकेत भी मिल रहे हैं. दरअसल, एक ओर जहां एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है और गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) लगभग 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, तो वहीं जापान का Nikkei लाल निशान पर है.
बात करें US Markets की, तो Dow Jones 0.70 फीसदी या 305 अंक फिसलकर बंद हुआ, तो वहीं नैस्डैक (Nasdaq) में भी 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. S&P500 इंडेक्स की अगर बात करें, तो ये 1.32 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही अमेरिकी बाजारों में रैली देखने को मिल रही थी, जो थमती नजर आई है.
बीते सप्ताह कैसा रहा था बाजार का हाल?
पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में महज चार कारोबारी सत्रों में ही ट्रेड हुआ था, शुक्रवार को मार्केट में हॉलिडे था. आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 110.64 अंक की गिरावट के साथ 77,580.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty 50) भी सेंसेक्स की तरह ही लाल निशान पर 23,532.70 के लेवल पर बंद हुआ था.
महाराष्ट्र चुनाव से लेकर FII की बिकवाली
ग्लोबल मार्केट के अलावा भारतीय शेयर बाजार में तमाम कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर, विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली का असर भी लगातार दिख रहा है और आज भी ये देखने को मिल सकता है. बीते गुरुवार (14 नवंबर) को FIIs की ओर से 1,850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वहीं बाजार पर 20 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राजनीतिक अनिश्चितता का असर भी देखने को मिल सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in