Stock Market Rally: ट्रंप के एक फैसले से लोगों की बल्‍ले-बल्ले... 4 दिन में कमाए 26 लाख करोड़ रुपये, अब आगे क्‍या?

पिछले चार कारोबारी सत्रों में Sensex 4,706 अंक चढ़ चुका है. 9 अप्रैल से निफ्टी में भी 1,452 अंकों की बढ़त हुई है. यह तेजी तब आई जब ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए टैरिफ को 90 दिनों तक रोकने का ऐलान किया. टैरिफ रोकने के फैसले के बाद दोनों इंडेक्‍स में 4.5% की ग्रोथ हुई है, जो फरवरी 2021 के बाद सबसे अच्‍छा सप्‍ताह रहा.

Advertisement
शेयर बाजार में शानदार तेजी से जबरदस्‍त कमाई शेयर बाजार में शानदार तेजी से जबरदस्‍त कमाई

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के एक फैसले के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में शानदार तेजी (Stock Market Rally) देखी गई है. खासकर भारत के शेयर बाजार में तो गजब की उछाल आई है. सिर्फ 4 दिन में ही उस नुकसान की भरपाई हो गई है, जो ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) लगाने के बाद आया था. 

पिछले चार कारोबारी सत्रों में Sensex 4,706 अंक चढ़ चुका है. 9 अप्रैल से निफ्टी में भी 1,452 अंकों की बढ़त हुई है. यह तेजी तब आई जब ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए टैरिफ को 90 दिनों तक रोकने का ऐलान किया. टैरिफ रोकने के फैसले के बाद दोनों इंडेक्‍स में 4.5% की ग्रोथ हुई है, जो फरवरी 2021 के बाद सबसे अच्‍छा सप्‍ताह रहा. 

Advertisement

निवेशकों की हुई शानदार कमाई 
पिछले चार सत्रों में हुई तेजी ने BSE पर निवेशकों की संपत्ति में 25.78 लाख करोड़ रुपये जोड़े. बीएसई में लिस्‍टेड फर्मों का बाजार पूंजीकरण 9 अप्रैल को 393.82 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 17 अप्रैल, गुरुवार को 419.60 लाख करोड़ रुपये हो गया. भारतीय बेचमार्क इंडेक्‍स ने अपने एशियाई बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. एशियाई बाजारों में से कुछ ट्रंप की टैरिफ ऐलान के बाद से लगातार गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. 

गुरुवार को शानदार तेजी पर था बाजार 
2 अप्रैल को ट्रंप ने घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अधिक टैक्‍स बढ़ाने के उद्देश्य से 70 ग्‍लोबल व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. पिछले सत्र में सेंसेक्‍स 1509 अंक बढ़कर 78,553 पर और Nifty 414 अंक बढ़कर 23,851 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

अब आगे क्‍या हो सकता है? 
निवेशक दलाल स्ट्रीट पर तेजी देख रहे हैं, इसलिए भारतीय इक्विटी बाजार के नजरिए पर विश्लेषकों का क्या कहना है, आइए जानते हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एक्‍सपर्ट रूपक डे ने कहा कि इंडेक्‍स में शानदार तेजी देखी गई, जिसमें Nifty समापन के आधार पर पिछले स्विंग हाई से ऊपर चला गया. इस हालिया तेज तेजी ने इंडेक्‍स को दैनिक चार्ट पर 100 EMA से ऊपर ले गया है, जो मध्‍य में सकारात्मक रुझान का संकेत देता है. 

शार्ट टर्म में हमें उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी जारी रहेगी, जो संभावित रूप से निफ्टी को 24,100 की ओर ले जाएगी. 24,100 से ऊपर की चाल 24,500 की ओर बढ़ने का रास्ता खोल सकती है. नीचे की ओर सपोर्ट 23,650 और 23,300 पर है. 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत ने बाजार में आगे बढ़ने के लिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने को कहा है. उन्‍होंने कहा कि मजबूत घरेलू बुनियादी बातों और किसी भी प्रमुख वैश्विक चिंता की अनुपस्थिति से निवेशकों की धारणा सकारात्मक बनी हुई है. निफ्टी अब अपने पिछले स्विंग हाई 23,800 के आसपास है. HDFC Bank, Infosys और ICICI Bank पर फोकस रखना चाहिए. 

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement