ट्रंप के टैरिफ से बेपरवाह शेयर बाजार, रेड से ग्रीन जोन में लौटा... 15% तक उछले ये स्‍टॉक

सुबह की खराब शुरुआत के बाद अब शेयर बाजार में हरियाली लोटी है. सेंसेक्‍स और निफ्टी तेजी दिखा रहे हैं. वहीं बैंक निफ्टी 200 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है. कुछ शेयरों में 15 फीसदी तक की उछाल देखी जा रही है.

Advertisement
रेड से ग्रीन जोन में लौटा शेयर बाजार (Photo: Representative/ITG) रेड से ग्रीन जोन में लौटा शेयर बाजार (Photo: Representative/ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

सुबह की खराब शुरुआत के बाद अब भारतीय शेयर बाजार में तेजी (Stock Market Rally) आई है. सेंसेक्‍स और निफ्टी ग्रीन जोन में आ चुके हैं. निफ्टी 50 70 अंक चढ़कर 24900 के ऊपर पहुंच गया था, जबकि सेंसेक्‍स में 200 से ज्‍यादा अंकों की तेजी आई है. वहीं निफ्टी बैंक में भी 200 अंकों से ज्‍यादा की तेजी देखी जा रही है. हालांकि अभी भी मिड और स्‍मॉलकैप गिरावट पर हैं. 

Advertisement

बीएसई टॉप 30 शेयरों की बात करें तो यह 18 शेयर हरे रंग में और 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्‍यादा तेजी हिंदुस्‍तान यूनिलीवर में 3.90 फीसदी, जोमैटो में करीब 2 फीसदी और कोटक महिंद्रा में 1.59 फीसदी की रही है. 

इन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी
सबसे ज्‍यादा तेजी HEG के शेयर में 15 फीसदी की रही है. इसके बाद Greaves Cotton (11%), Kaynes Technology India (10%), सैगलिटी इंडिया के शेयर 8 फीसदी, डिलीवरी के शेयर 5 फीसदी और डेटा पैटर्न के शेयर में 2.31 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. 

ट्रंप के टैरिफ से नहीं डरा मार्केट! 
सुबह के कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी 200 अंकों से ज्‍यादा तो सेंसेक्‍स करीब 800 अंकों तक टूट चुका था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें रिकवरी आई और अब मार्केट रेड जोन से ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. लार्ज कैप के कुछ शेयरों में शानदार तेजी आई है. 

Advertisement

ये सेक्‍टर्स हरियाली में लौटे
सबसे ज्‍यादा तेजी FMCG सेक्‍टर में देखी जा रही है. सुबह के कारोबार में ये सबसे ज्‍यादा टूटा भी था और अब 2 फीसदी के आसपास टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं IT, मीडिया और प्राइवेट बैंक सेक्‍टर्स भी लाल निशान से हरे निशान पर वापस आए हैं. 

क्‍यों आई तेजी? 
लार्जकैप स्‍टॉक जैसे हिंदूस्‍तान यून‍िलीवर और जोमैटो में खरीदारी बढ़ने से मार्केट में निवेशकों का रुझान बढ़ा है. इसके अलावा, घरेलू और विदेशी निवेशकों द्वारा भी खरीदारी देखी जा रही है. दूसरी ओर, ट्रंप के टैरिफ को एक्‍सपर्ट बहुत बड़ा झटका नहीं मान रहे हैं, जिस कारण निवेशक बिकवाली के बजाय खरीदारी कर रहे हैं. 

बाजार एक्‍सपर्ट्स इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि अभी भी दोनों देशों के बीच व्‍यापार डील को लेकर बातचीत का रास्‍ता खुला है. साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने टैरिफ के अधिकांश दर्द को पहले ही झेल लिया है क्योंकि पिछले 8 दिनों की लगातार बिकवाली में वे शेयर बाजार से लगभग 25,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. ऐसे में और मार्केट में बिकवाली हावी नहीं हुई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement