हफ्ते में चार दिन लगातार बढ़त के बाद आज अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 405 अंकों की गिरावट के साथ 49,360.89 पर खुला और सुबह 10.10 बजे के आसपास 536 अंक टूटकर 49,229.51 पर पहुंच गया. कारोबार के अंतिम दौर में दोपहर 3.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 1067 अंक टूटकर 48,6987 तक पहुंच गया.
अंत में सेंसेक्स 983.58 अंक टूटकर 48,782.36 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 अंकों की गिरावट के साथ 14,747.35 पर खुला. दोपहर 3.20 बजे के बाद निफ्टी 293 अंक टूटकर तक 14,601 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 263.80 अंक टूटकर 14,631.10 पर बंद हुआ.
Auto, FMCG, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में 1 से 2 फीसदी की गिरावट आई है. करीब 1332 शेयरों में तेजी और 1554 में गिरावट देखी गई. निफ्टी में गिरावट देखने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स आदि प्रमुख रहे. इसी तरह बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, कोल इंडिया, डिवीज लैब्स, ग्रासिम और आईओसी शामिल रहे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेत
आज एशियाई बाजार भी लाल निशान में देखे गए. हालांकि दुनिया के अन्य देशों के बाजारों में कल अच्छी तेजी देखी गई. इसकी वजह यह है कि अमेरिका में आर्थिक आंकड़े काफी बेहतर आए हैं.
रुपये में नरमी
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 74.22 पर खुला.गुरुवार को रुपया 74.04 पर बंद हुआ था. अंत में रुपया 74.07 पर बंद हुआ.
गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान में खुला, लेकिन बाद में इसमें भारी उतार-चढ़ाव होने लगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज सुबह 360 अंकों की तेजी के साथ 50,093.86 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 32.10 अंकों की तेजी के साथ 49,765.94 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115 अंकों की तेजी के साथ 14,979.00 पर खुला और सुबह बजे 9.20 के आसपास 180 अंकों की तेजी के साथ 15,044.35 पर पहुंच गया. अंत में निफ्टी 30.35 अंक की तेजी के साथ 14,894.90 पर बंद हुआ.
aajtak.in