Share Market में लौटी रौनक, 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा Sensex, IT शेयरों की बहार

Share Market: इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 632.13 अंक (1.17 फीसदी) चढ़कर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 182.30 अंक (1.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,352.45 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement
बढ़त में बाजार बढ़त में बाजार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • बाजार को मिल रहा ग्लोबल फैक्टर्स से सपोर्ट
  • इस सप्ताह बाजार में तेजी रहने की उम्मीद

Stock Market Update: महीनों की लगातार गिरावट के बीच शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से रौनक लौट आई है. पहले तो घरेलू बाजार लंबे अंतराल के बाद लगातार दो साप्ताहकि बढ़त दर्ज करने में कामयाब हुआ. उसके बाद आज सोमवार को बाजार ने जबरदस्त रैली दिखाई. इसके कारण कारोबार समाप्त होते-होते बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों करीब 2-2 फीसदी चढ़ गए.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 623 अंक तक चढ़ा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 180 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी चढ़ा हुआ था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया और 55,500 अंक के पार निकल गया. सुबह के 09:30 बजे सेंसेक्स 815 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,700 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 240 अंक की बढ़त के साथ 16,600 अंक के पास पहुंच चुका था.

जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया, बाजार की तेजी भी बढ़ती गई. एक समय तो सेंसेक्स करीब 1,200 अंक तक मजबूत होकर 56 हजार अंक के पार निकल गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,041.08 अंक (1.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 55,925.74 अंक पर बंद हुआ. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 308.95 अंक (1.89 फीसदी) की तेजी के दम पर 16,661.40 अंक पर पहुंच गया.

Advertisement

आज के कारोबार में टेक शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी बड़ी टेक कंपनियों के शेयर 3.47 फीसदी से 4.57 फीसदी तक मजबूत हुए. सबसे ज्यादा फायदे में टाइटन का शेयर रहा, जो 4.94 फीसदी उछला. महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4.69 फीसदी मजबूत हुआ. सेंसेक्स की कुल 30 कंपनियों में से सिर्फ चार 'आईटीसी, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और कोटक बैंक' के शेयरों में आज गिरावट आई. 

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 632.13 अंक (1.17 फीसदी) चढ़कर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 182.30 अंक (1.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,352.45 अंक पर बंद हुआ था. लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब बाजार ने साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरी बार बढ़त दर्ज की. पिछले सप्ताह बाजार 0.48 फीसदी मजबूती में रहा. पिछले सप्ताह लगभग हर रोज बाजार वोलेटाइल बना रहा था.

ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड आज घरेलू बाजार को सपोर्ट कर रहा है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त में रहे थे. पिछला सप्ताह अमेरिकी बाजार के लिए इस साल का सबसे अच्छा साबित हुआ. पिछले सप्ताह S&P 500 ने 6.6 फीसदी की छलांग लगाई, तो Nasdaq Composite Index में 6.8 फीसदी की तेजी आई. इसके कारण सोमवार को एशियाई बाजार तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए. जापान का निक्की 2 फीसदी की बढ़त में रहा तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.2 फीसदी चढ़ गया. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.8 फीसदी के फायदे में रहा. अमेरिकी डॉलर के करीब पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ जाने से भी बाजार को मदद मिल रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement