हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) गुलजार है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं. बीएसई सेंसेक्स सुबह 282 अंकों की तेजी के साथ 58,411.62 पर खुला.
सुबह 9.32 बजे के आसपास सेंसेक्स 386 अंकों की उछाल के साथ 58,515.8 पर पहुंच गया. इंट्राडे में सेंसेक्स पहली बार 58,500 के पार निकला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166.96 अंकों की तेजी के साथ 58,296.91 पर बंद हुआ है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंकों की तेजी के 17,399.35 साथ पर खुला. सुबह 9.32 बजे के आसपास निफ्टी 106 अंकों की उछाल के साथ 17,429.55 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 54.20 अंक की तेजी के साथ 17,377.80 पर बंद हुआ.
आईटी एवं रियल्टी शेयरों तेजी
आईटी एवं रियल्टी शेयरों में 1 से 3 फीसदी की बढ़त देखी गई, जबकि बैंक, पावर, तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक हरे निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स का हाल
रिलायंस भी ऑल टाइम हाई पर
STRAND LIFE SCIENCES में हिस्सा खरीद से हेल्थकेयर में Reliance की पैठ बढ़ी है. RIL का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. आज इसका शेयर बीएसई पर 2479.85 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये करीब है. अंत में यह करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 2424.55 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते भी बाजार में बहार था
भारतीय शेयर बाजार पिछले कई सत्रों से गुलजार है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने इतिहास में पहली बार 58 हजार के पार चला गया. सुबह सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 57,983.45 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 277.41 अंकों की तेजी के साथ 58,129.95 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 28 अंक की तेजी के साथ 17,262.45 पर खुला और कारोबार के अंत में निफ्टी 89.45 अंकों की तेजी के साथ 17,323.60 पर बंद हुआ.
aajtak.in