शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, India Pesticides का IPO 1.29 गुना सब्सक्राइब्ड 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 324 अंकों की तेजी के साथ 52,912.35 पर खुला. लेकिन सुबह 10.10 बजे के बाद बाजार लाल निशान में चला गया. दोपहर 3.10 के आसपास सेंसेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 52,264.12 पर पहुंच गया. 

Advertisement
शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव रहा (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव रहा (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव रहा
  • सेंसेक्स 282 अंकों की गिरावट के साथ बंद

शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी बुधवार को तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बाजार टूट गया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 324 अंकों की तेजी के साथ 52,912.35 पर खुला. लेकिन सुबह 10.10 बजे के बाद बाजार लाल निशान में चला गया. दोपहर 3.10 के आसपास सेंसेक्स 324 अंकों की गिरावट के साथ 52,264.12 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 282.63 अंकों की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 15,862.80 पर खुला और दोपहर 3 बजे के आसपास 99 अंक गिरते हुए 15,673.95 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 85.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ. निफ्टी के 16 शेयरों में तेजी और 34 में गिरावट आई. Auto के अलावा अन्य सभी सेक्टोरल सूचकांक में गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुए. 

India Pesticides का आईपीओ 1.29 गुना सब्सक्राइब्ड

आज एग्रोकेमिकल और कीटनाशक कंपनी India Pesticides का आईपीओ खुला था. पहले दिन ही इसका आईपीओ 1.29 गुना सब्सक्राइब्ड हो गया. कंपनी ने 1.93 crore इक्विटी शेयर जारी करने का ऐलान किया है, जिसके 2.49 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बिडिंग हो चुकी है. इस आईपीओ को अच्छी सफलता मिलती दिख रही है. कंपनी ने 22 जून को ही एंकर इनवेस्टर्स से 240 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी की आईपीओ से करीब 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह आईपीओ निवेश के लिए 25 जून तक खुला है. 

Advertisement

रुपये में मजबूती 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की मजबूती के साथ 74.28 पर बंद हुआ. सुबह रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 74.26 पर खुला था. मंंगलवार को रुपया 74.36 पर बंद हुआ था. 

मंगलवार को सपाट बंद हुआ था बाजार 

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में यह सपाट हो गया. आज सेंसेक्स ने अपने इतिहास में पहली बार 53 हजार का आंकड़ा पार किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 311 अंकों की तेजी के साथ 52,885.04 पर खुला. सुबह 10.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 483 अंकों की उछाल के साथ 53,057.11 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स महज 14.25 अंक की तेजी के साथ 52,588.71 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 15,840.50 पर खुला और सुबह 10.20 बजे के आसपास बढ़ते हुए 15,895.75 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 26.25 अंक की तेजी के साथ 15,772.75 पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement