हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. आज भी अडानी ग्रुप के शेयरों की जमकर पिटाई हुई. सुबह बाजार सपाट खुला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.07 अंक की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ.
दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 22 अंक टूटकर 15,847.50 पर खुला. यह कारोबार के अंत में 101 अंक की गिरावट के साथ 15,767.55 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.68 फीसदी और बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.58 फीसदी की गिरावट आई. रियल्टी, पावर, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल गुड्स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
अडानी समूह के शेयरों में आज भी भारी गिरावट
अडानी समूह के शेयरों में आज भी भारी गिरावट देखी गई. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 5.77% टूट 1449.30 रुपये पर बंद हुए. अडानी पोर्ट्स के शेयर 7.17% टूटकर 706.85 रुपये पर बंद हुए. अडानी पावर के शेयर 4.97% टूटकर 127.25 पर बंद हुए. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और यह 1369.35 रुपये पर बंद हुआ. अडानी ग्रीन के शेयर करीब 3 फीसदी टूटकर 1171.25 रुपये पर बंद हुए. अडानी टोटल गैस के शेयर में भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 1394 रुपये पर बंद हुआ.
रुपया सपाट बंद
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.32 पर बंद हुआ. यह सुबह सपाट 73.29 पर खुला था. मंगलवार को रुपया 73.31 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को बना था नया रिकॉर्ड
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का अब तक का नया रिकॉर्ड कायम किया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 52,751.83 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 221.52 अंकों की तेजी के साथ 52,773.05 पर बंद हुआ.
सुबह 10.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 318 अंकों की उछाल के साथ 52,869.51 पर पहुंच गया, यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 15,866.95 पर खुला.
सुबह 10.30 बजे तक निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 15,901.60 पर पहुंच गया. यह निफ्टी का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. कारोबार के अंत में निफ्टी 57.40 अंकों की तेजी के साथ 15,869.25 पर बंद हुआ.
aajtak.in