अमिताभ से SRK तक ने लगाया पैसा... अब खुलने वाला है इस कंपनी का IPO

Sri Lotus Developers IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को ओपन होगा और इसमें 1 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे. मुंबई बेस्ड इस रियल एस्टेट कंपनी में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने करोड़ों रुपये का निवेश किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के निवेश वाली कंपनी ला रही आईपीओ (Photo:PTI/ITGD) अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के निवेश वाली कंपनी ला रही आईपीओ (Photo:PTI/ITGD)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

आईपीओ मार्केट (IPO Market) में लगाातर बहार देखने को मिल रही है और कई दिग्गज कंपनियों के इश्यू लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इसमें एक कंपनी ऐसी है, जिसमें दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स ने मोटा पैसा लगाया (Bollywood Stars Invest) है. इस लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर किंग खान शाहरुख (Shah Rukh Khan) तक शामिल हैं. हम बात कर रहे हैं मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स की, जिसका आईपीओ (Sri Lotus Developers IPO) खुलने वाला है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स... 

Advertisement

792 करोड़ का IPO ला रही कंपनी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के निवेश वाली रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को निवेशकों के लिए ओपन होने जा रहा है. इस इश्यू के जरिेए कंपनी ने बाजार से 792 करोड़ रुपये रुपये जुटाते हुए शेयर बाजार (Stock Market) में एंट्री लेने की तैयारी कर ली है. कंपनी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी और आईपीओ क्लोज होने के बाद इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. हालांकि, अभी कंपनी की ओर से IPO Price Band का खुलासा नहीं किया गया है, 

कब लिस्ट होंगे श्री लोटस के शेयर? 
Sri Lotus Developers IPO से जुड़ी ज्यादा डिटेल देखें, तो 30 जुलाई को ओपन होने के बाद ये इश्यू 1 अगस्त को क्लोज होगा. इसके बाद इसका अलॉटमेंट प्रोसेस 4 अगस्त को किया जाएगा और 5 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. कंपनी की ओर से आईपीओ बंद होने के बाद इसके शेयरों की Share Market में लिस्टिंग के लिए 6 अगस्त की संभावित तारीख तय की गई है. 

Advertisement

शाहरुख-अमिताभ का इतना निवेश 
रियल एस्टेट डेवलपर और फिल्म निर्माता आनंद पंडित के नेतृत्व वाली इस रियल एस्टेट कंपनी में शाहरुख खान और बिग बी अमिताभ बच्चन के निवेश के बारे में बात करें, तो कथित तौर पर SRK ने 10.1 करोड़ रुपये, जबकि Big B ने अनुमानित 10 करोड़ रुपये लगाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कई और भी बॉलीवुड स्टार्स का इसमें निवेश है, जिनमें ऋतिक रोशन, अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ और राजकुमार राव शामिल हैं. 

कहां होगा IPO से जुटाए पैसों का यूज? 
श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका मतलब है कि इससे जुटाई गई सारी रकम कंपनी को मिलेगी. इसके लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इसके लिए रजिस्ट्रार है. सेबी के पास जमा कराए गए DRHP के मुताबिक, आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तीन सब्सिडियरी रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाने की योजना है. 

(नोट- आईपीओ या शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement