राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 4 अक्टूबर 2023 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिली है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वहीं, राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों के शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में मामूली बदलाव देखा जा सकता है. बिहार के कुछ इलाकों में आज (बुधवार), 4 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं, आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.
दिल्ली से मुंबई तक महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
बिहार में पेट्रोल-डीजल का भाव
राज्य स्तर पर बिहार में कल (मंगलवार) पेट्रोल की कीमत 108.27 रुपये लीटर थी, जो आज मामूली गिरावट के साथ 108.20 रुपये दर्ज किया गया. वहीं, डीजल 94.95 रुपये लीटर से बढ़कर 94.97 रुपये पहुंच गया है.
| बिहार के शहर | पेट्रोल की कीमत (रुपये में) | डीजल की कीमत (रुपये में) |
| बेगूसराय | 107.19 | 93.74 |
| दरभंगा | 107.82 | 94.65 |
| गया | 107.94 | 95.31 |
| जहानाबाद | 108.36 | 94.93 |
| पटना | 107.24 | 94.04 |
| नालंदा | 107.75 | 94.42 |
यहां चेक करें आपके इलाके में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in