आलीशन घर, करोड़ों की कार एक्सवाइफ को गिफ्ट, आमिर लियाकत की इतनी Net Worth

डॉ हुसैन साल 2002 से 2007 के दौरान पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री भी रह चुके थे. उनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेताओं में होती रही है. वह पाकिस्तान के सबसे रईस नेताओं में भी गिने जाते रहे हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया टेलीविजन था.

Advertisement
एक शो के लिए लेते थे लाखों (Photo: Instagram) एक शो के लिए लेते थे लाखों (Photo: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए आमिर लियाकत
  • कमाई का मुख्य जरिया टेलीविजन था

पाकिस्तान के पूर्व सांसद एवं टीवी के फेमस पर्सनालिटी डॉ आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) की आज गुरुवार को मौत हो गई. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, डॉ हुसैन कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. वह हमेशा ही अलग-अलग कारणों से चर्चा में बने रहते थे. कुछ ही समय पहले वह अपने से आधी से भी कम उम्र की लड़की के साथ शादी कर विवादों में आए थे. लग्जरी लाइफस्टाइल, आलीशान घर और एक-एक शो के लिए लाखों की फीस को लेकर भी वे चर्चा में बने रहते थे.

Advertisement

एक शो के लिए लेते थे 20 लाख

डॉ हुसैन साल 2002 से 2007 के दौरान पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री भी रह चुके थे. उनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेताओं में होती रही है. वह पाकिस्तान के सबसे रईस नेताओं में भी गिने जाते रहे हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया टेलीविजन था. खबरों के अनुसार, डॉ हुसैन एक टीवी शो के लिए करीब 20 लाख पाकिस्तानी रुपये की फीस (Dr Aamir Liaquat Hussain Fee) लेते थे. उनके शोज को पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाता रहा है और इस कारण उनकी ठीक-ठाक फैन फॉलोइंग भी थी.

इतनी थी डॉ हुसैन की नेटवर्थ

पॉपुलर बायो के डेटा को सच मानें तो डॉ हुसैन की नेटवर्थ (Dr Aamir Liaquat Hussain Networth) 01 से 05 मिलियन डॉलर के बीच थी. पाकिस्तानी करेंसी में उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच हो जाती है. खबरों में ये भी दावा किया जा रहा है कि कराची स्थित उनके आलीशान घर की कीमत ही करोड़ों में थी. उन्होंने इसी साल तीसरी शादी की थी. उनकी तीसरी पत्नी डानिया शाह (Dr Aamir Liaquat Hussain 3rd Wife Dania Shah) की उम्र शादी के समय महज 18 साल थी, जबकि डॉ हुसैन 49 साल के थे.

Advertisement

पूर्व पत्नियों को देते थे करोड़ों के गिफ्ट

डॉ हुसैन अपनी पूर्व पत्नियों को महंगे गिफ्ट देकर भी चर्चा के केंद्र बने थे. उन्होंने एक बार दावा किया था कि पहली पत्नी सैयदा बुशरा इकबाल (Dr Aamir Liaquat Hussain 1st Wife Syeda Bushra Iqbal) को एक घर गिफ्ट किया था, जिसकी वैल्यू 08 करोड़ पाकिस्तानी रुपये थी. इसके अलावा उन्होंने पहली पत्नी को 2 करोड़ रुपये का एक दूसरा घर और कार भी गिफ्ट की थी. इसी तरह दूसरी पत्नी (Dr Aamir Liaquat Hussain 2nd Wife) Tuba को डॉ हुसैन ने 65 लाख रुपये की बुलेटप्रुफ कार और 100 इंच का टेलीविजन दिया था. उन्होंने दावा किया था कि दूसरी पत्नी अगर घर छोड़कर नहीं जाती, तो वह उसे घर भी गिफ्ट कर देते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement