व्‍यापार वार्ता के लिए अमेरिका पहुंचा पाकिस्‍तान, ट्रंप बोले- भारत के साथ डील बेहद करीब

पिछले महीने अमेरिका ने पाकिस्तान पर संभावित 29% टैरिफ लगाया था, जिसे 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है और ये 9 जुलाई से प्रभावी हो सकता है. ऐसे में अब पाकिस्‍तान अमेरिका के साथ व्‍यापार समझौता करने के लिए आगे आया है. वहीं भारत से डील बहुत करीब पहुंच चुकी है.

Advertisement
PM Narendra Modi Donald Trump and Shehbaz Sharif PM Narendra Modi Donald Trump and Shehbaz Sharif

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले सप्ताह अमेरिका आ रहे हैं, क्योंकि दक्षिण एशियाई देश टैरिफ पर समझौता करना चाहता है. वहीं ट्रंप ने यह भी जानकारी दी है कि भारत और अमेरिका के बीच अभी व्‍यापार वार्ता चल रही है और बहुत जल्‍द दोनों देशों के बीच डील होने की संभावना है.

Advertisement

पिछले महीने अमेरिका ने पाकिस्तान पर संभावित 29% टैरिफ लगाया था, जिसे 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है और ये 9 जुलाई से प्रभावी हो सकता है. ऐसे में अब पाकिस्‍तान अमेरिका के साथ व्‍यापार समझौता करने के लिए आगे आया है. वहीं भारत से डील बहुत करीब पहुंच चुकी है. ट्रंप ने कहा कि अगर दक्षिण एशियाई देश या भारत से पाकिस्‍तान युद्ध करता है तो अमेरिका कोई व्‍यापार नहीं करेगा. 

,पाकिस्‍तान को टैरिफ का डर 
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की कोशिश कर रहा है ताकि वह लगने वाले संभावित 29% आयात शुल्क (Tariff) से बच सके. अमेरिका ने हाल ही में कई देशों पर नए व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसमें पाकिस्तान का 3 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस भी एक कारण बताया जा रहा है. 

Advertisement

भारत के साथ समझौता करने के बहुत करीब 
ट्रंप का कहना है कि दोनों परमाणु-सशस्त्र देशों ने इस महीने चार दिनों की झड़पों में लड़ाकू विमानों, मिसाइलों, ड्रोन और तोपखाने का इस्तेमाल किया, जो दशकों में उनकी सबसे खराब लड़ाई थी. ट्रंप ने एयरफोर्स वन से उड़ान भरने के बाद ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में संवाददाताओं से कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत के साथ समझौता करने के बहुत करीब हैं. 

अमेरिका गए थे पीयूष गोयल 
गौरतलब है कि भारतीय व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में वाशिंगटन का दौरा किया है, दोनों पक्षों का लक्ष्य जुलाई की शुरुआत तक एक अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर करना है. अमेरिका ने भारता पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जो 9 जुलाई से प्रभावी हो सकता है.

रॉयटर्स ने पिछले सप्ताह खबर दी थी कि भारत वाशिंगटन के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करते हुए अमेरिकी कंपनियों को 50 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के अनुबंधों के लिए बोली लगाने की अनुमति दे सकता है, जिनमें से अधिकतर संघीय संस्थाओं से होंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement