शेयर बाजार (Stock Market) में मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) की कमी नहीं है और इनकी लिस्ट लंबी है. ऐसा ही एक डिफेंस सेक्टर का स्टॉक है, जो अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है और ब्रोकरेज भी इसे लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर (Solar Industries India Share) की, जो बीते पांच साल में 988 रुपये से 14000 रुपये के करीब पहुंच चुका है और एक्सपर्ट इसे खरीदने की सलाह (Buy Rating) देते हुए दाम और बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं.
18000 रुपये के पार पहुंचेगा दाम!
Solar Industries माइनिंग और इंफ्रा सेक्ट के लिए भारतीय इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव मैन्युफैक्चरर है, जो डिफेंस प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन से भी जुड़ी हुई है. इसके शेयर की बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो Solar Industries Share Price इस अवधि में 988 रुपये से बढ़कर गुरुवार को ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए 13,792 रुपये पर पहुंच गया. इस बीच निवेशों को करीब 1300% का रिटर्न हासिल हुआ है. अब एक्सपर्ट इसकी कीमत 18000 रुपये के पार पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं.
दो एक्सपर्ट ने बढ़ा दिया टारगेट
1.25 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर एक नहीं, बल्कि दो-दो दिग्गज ब्रोकरेज पॉजिटिव बने हुए हैं. दोनों ने निवेशकों के लिए इस Defence Stock पर अपनी Buy Rating बरकरार रखी है. एक ओर ब्रोकरेज गोल्डमैन सैश ने कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये होने के बाद Solar Industries Share Target बढ़ाकर 18,215 रुपये कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर नुवामा (Nuvama) ने इसके लिए अपना टारगेट प्राइस पहले के 17,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया है.
इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securites) भी सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर बुलिश बना हु है और अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर अब 17,200 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा है कि Defence और विदेशी क्षेत्र उच्च वृद्धि और मार्जिन बढ़ाने वाले प्रमुख कारक बने हुए हैं.
कंपनी को धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर
Solar Industries को धड़ाधड़ नए ऑर्डर मिल रहे हैं. बीते मंगलवार को कंपनी की ओर से कहा गया था कि उसने रक्षा उत्पादों के लिए 1,400 करोड़ रुपये के निर्यात ऑर्डर हासिल किए हैं, जो उसकी ग्लोबल डिफेंस पाइपलाइन को मजबूत करेगा. बता दें कि ये नए ऑर्डर 25 फरवरी 2025 के बाद से कंपनी के लिए पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क