Multibagger Stocks: 48 रुपये का शेयर 4800 के पार... इस हॉस्पिटल स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति

Multibagger Stock : हॉस्पिटल सेक्टर की 70,019 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी पर जिन निवेशकों ने लॉन्ग टाइम के लिए भरोसा किया, वे आज करोड़पति हो गए होंगे. मार्च 2003 में इसकी कीमत 48 रुपये थी, जो अब 4800 रुपये के पार पहुंच चुकी है.

Advertisement
अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर निवेशकों को कर रहा है मालामाल! अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर निवेशकों को कर रहा है मालामाल!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच कई ऐसे शेयर भी हैं, जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज (Apollo Hospitals Enterprise) का शेयर, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने इन्वेस्टर्स को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. यानी साफ शब्दों में कहें तो ये हॉस्पिटल स्टॉक निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है. 

Advertisement

एक लाख का निवेश बना 1 करोड़ से ज्यादा
शेयर बाजार (Share Market) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले कई शेयर मौजूद हैं, लेकिन बात करें Apollo Hospitals Enterprise Stock की तो इसने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. जिन निवेशकों ने इस अवधि के लिए अपने एक लाख रुपये का निवेश कर छोड़ दिया था, उनका एक लाख रुपये अब बढ़कर एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा. मार्च 2003 के अंत से 29 अगस्त 2023 तक इस स्टॉक की कीमत में 4823 रुपये बढ़ गई है.    

2003 से 2023 तक इतना बढ़ा पैसा
28 मार्च 2003 को अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज के शेयर का दाम महज 48.28 रुपये पर था और 29 अगस्त 2023 को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर ये 4872 के स्तर पर क्लोज हुआ. 70,019 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी पर जिन निवेशकों ने लॉन्ग टाइम के लिए भरोसा किया, ये स्टॉक उन इन्वेस्टर्स की किस्मत खोलने वाला साबित हुआ है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 5,362.00 रुपये जबकि 52 वीक का लो-लेवल 4,078.40 रुपये है. मंगलवार को कारोबार के दौरान ये 4,938 रुपये के हाई तक पहुंचा था, लेकिन कारोबार के अंत में 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

Advertisement

लगातार निवेशकों को फायदा करा रहा स्टॉक
इस हॉस्पिटल स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसने लिस्ट होने के बाद से अब तक निवेशकों को 26,251.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते पांच साल में इस शेयर के जरिए मिले रिटर्न को देखें तो ये 311.34 फीसदी रहा है. वहीं बीते एक साल में इस स्टॉक की कीमत में 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. छह महीने में भी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज का शेयर निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और 10.40 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है. हालांकि, बीते एक महीने में इस शेयर की कीमत में 6 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. 

Sensex-Nifty बढ़त के साथ बंद
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) और नेशनल स्टॉक एकस्चेंज का निफ्टी (NSE Nifty) हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 79.22 अंकों की तेजी के साथ 65,075.82 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी 36.60 अंक की बढ़त के साथ 19,342.65 के स्तर पर बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement