Big Report: साल 2024 में भी मचेगी धूम... अंबानी से लेकर टाटा तक तैयार, आम आदमी की भी मौज!

Bank Of America के देवाशीष पुरोहित का कहना मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries कई सालों से अपनी कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Venture) को लिस्टेड करने का प्लान बना रही है.

Advertisement
भारतीय आईपीओ मार्केट के लिए सबसे व्यस्त रहने वाले हैं 2024-25 भारतीय आईपीओ मार्केट के लिए सबसे व्यस्त रहने वाले हैं 2024-25

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

भारतीय आईपीओ मार्केट (Indian IPO Market) के लिए बीता साल 2023 शानदार रहा था और इस साल भी एक के बाद एक IPO लॉन्च हो रहे हैं. अपने इश्यू लाने की तैयारी में देश के दिग्गज कारोबारी घराने भी हैं, जिनमें एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से लेकर टाटा ग्रुप (Tata Group) तक शामिल है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि चालू साल 2024 और आने वाला साल 2025 आईपीओ मार्केट के लिए अब तक के सबसे व्यस्त वर्षों में एक होने वाला है.   

Advertisement

IPO ईयर साबित होने वाला है 2024
IPO मार्केट को लेकर ये अनुमान बैंक ऑफ अमेरिका ने जाहिर किया है. बोफा की ओर से कहा गया है कि 2024-25 दो वर्षों में भारत में मार्केट के पैसे जुटाने की गतिविधियां पहले से कहीं ज्यादा व्यस्त हो जाएंगी, क्योंकि कॉरपोरेट ग्रुप, टेक कंपनियां और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ग्रोथ को आगे बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाने के प्रयास में रहेंगे और इनके मालिक होल्डिंग्स बेचने के लिए मौके का फायदा उठाएंगे. BOFA के देवाशीष पुरोहित का कहना है साल 2024 IPO Year साबित होने वाला है और ये गति अगले साल 2025 में भी जारी रहेगी. 

बैंक ऑफ अमेरिका ने जताई उम्मीद
Bank Of America (BOFA) के देवाशीष पुरोहित ने मुंबई में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि की मानें तो इस साल 2024 और 2025 एक ब्लॉक के रूप में हमारे जीवनकाल में आईपीओ के सबसे व्यस्त वर्ष होंगे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस अवधि में 5 से 10 टेक कंपनियां और मल्टीनेशनल फर्मों की दो या तीन स्थानीय सहायक कंपनियां अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी IPO की पेशकश शुरू करेंगी. इस लिस्ट में रिलायंस (Reliance) से लेकर टाटा संस (Tata Sons) तक के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

रिलायंस और टाटा संस की ये है प्लानिंग
करीब 2 दशक से ज्यादा तक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले देवाशीष पुरोहित का कहना मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) कई सालों से अपनी कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocom) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Venture) को लिस्टेड करने का प्लान बना रही है. इसके अलावा Tata Sons की फाइनेंशियल यूनिट भी उन कंपनियों में शामिल है, जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 से पहले लिस्ट करने के लिए कहा है. 

सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में ये कंपनी 
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा संस के अलावा भी कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में जुटी हुई हैं. इसमें एक है ऑटोमोबाइल सेक्टर का बड़ा नाम हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors), ऑटो कंपनी भी अपने भारतीय कारोबार हुंडई मोटर्स इंडिया को IPO पेश कर शेयर मार्केट में लिस्ट करने पर विचार कर रही है. बीते दिनों इस संबंध में जारी कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Hyundai की तैयारी देश का सबसे बड़ा IPO पेश करने की है, जो एलआईसी (LIC) का रिकॉर्ड तोड़ेगा. गौरतलब है कि देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ LIC IPO था, जो 21000 करोड़ रुपये का था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement