महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और इनका असर आज शेयर बाजार (Stock Market) में दिखाई दे सकता है. एक्सपर्ट्स भी बाजार में शुक्रवार की रैली जारी रहने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि Maharashtra में जहां BJP नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली है, तो वहीं Jharkhand में हेमंत सोरेन की पार्टी ने विजय पाई है. खासतौर पर महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का असर शेयर बाजार पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बात करें ग्लोबल संकतों की तो ये भी बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है. गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 300 अंक तक चढ़कर ट्रेड कर रहा है.
शुक्रवार को बाजार में आई थी तूफानी तेजी
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों से ऐन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) करीब 600 अंक तक उछल गया था. मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते ये रफ्तार मामूली धीमा पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंक या 2.54 फीसदी की उछाल के साथ 79,117.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की तेजी लेकर 23,907.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
आज गिफ्ट निफ्टी में जोरदार बढ़त
अब बात करते हैं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मिल रहे ग्लोबल संकेतों के बारे में, जो बाजार में तेजी जारी रहने की ओर इशारा कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है और जापान के निक्केई (Nikkei) से लेकर साउथ कोरिया के कोस्पी तक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, तो वहीं दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी 1.30 फीसदी या करीब 311 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया. बता दें कि बीते हफ्ते अमेरिकी बाजारों Dow Jones से लेकर S&P500 तक में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी.
एक्सपर्ट्स जता रहे हैं ये अनुमान
शेयर मार्केट एक्सर्पट्स की मानें तो उनका कहना है कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का असर मार्केट पर साफ दिखाई दे सकता है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीना का मानना है कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे महत्वपूर्ण हैं, खासकर महाराष्ट्र में जहां एनडीए ने एकतरफा जीत (NDA Win In Maharashtra Election) दर्ज की. उन्होंने कहा कि इससे तेजी की भावना को और बढ़ावा मिलने की संभावना है. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा का कहना है कि Maharashtra में स्थिरता शेयर बाजार में तेजी ला सकती है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन की सत्ता में वापसी का असर हालांकि महाराष्ट्र जीत से बाजार में उत्साह को कम करने वाली नहीं दिख रही है.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक विजय
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सफाया हो गया है. महायुति ने 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 233 सीटें जीत ली हैं. जबकि एमवीए सिर्फ़ 49 सीटों पर सिमट गया है. भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 132 सीटों पर विजय पताका फहराया है. हालांकि एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए, झामुमो तीसरी बार झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in