पीयूष बंसल की बिग डील, अबू धाबी की कंपनी Lenskart में लगा सकती है 5000 करोड़

Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल हैं और उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकार इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2010 में की थी. लेंसकार्ट कंपनी टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन ऑटोमेशन के जरिए कंज्यूमर्स को सीधे चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने का काम करती है.

Advertisement
लेंसकार्ट और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी में हो सकती है डील लेंसकार्ट और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी में हो सकती है डील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

देश का सबसे बड़े ऑप्टिकल ब्रांड बन चुका लेंसकार्ट (Lenskart) 500 मिलियन डॉलर (करीब 5000 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए डील कर सकती है. ये सौदा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी होने जा रहा है, जिसने भारत के इस आईवियर स्टार्टअप में हिस्सेदारी खरीदने का प्लान बनाया है. इस मामले से परिचित लोगों ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि अबू धाबी का सॉवरेन वेल्थ फंड मौजूदा लेंसकार्ट स्टॉक्स और नए शेयरों की खरीद के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दे रहा है.

Advertisement

Lenskart के बारे में 

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ ये डील पूरी होने के बाद Lenskart की वैल्यू चार अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे का ऐलान इसी सप्ताह किया जा सकता है. पीयूष बंसल द्वारा स्थापित कंपनी को केकेआर एंड कंपनी (KKR & Company), सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (Soft Group Corp), टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई (Temasek Holdings Pte) और प्रेमजीइन्वेस्ट (PremjiInvest) जैसे इन्वेस्टर्स समेत अन्य का समर्थन प्राप्त है.

पीयूष बंसल के बारे में 

Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल हैं और उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकार इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2010 में की थी. लेंसकार्ट कंपनी टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन ऑटोमेशन के जरिए कंज्यूमर्स को सीधे चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने का काम करती है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस डील को लेकर अभी बातचीत जारी है और इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और लेंसकार्ट की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

IPO लाने की तैयारी 

रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट सीईओ पीयूष बंसल ने बीते साल जुलाई 2022 में कहा था कि उनकी कंपनी प्रॉफिटेबल है और आने वाले 48 महीनों के भीतर आईपीओ (IPO) पेश करने की योजना बना रही है. दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले बंसल ने उच्च शिक्षा कनाडा से हासिल की है.

फिलहाल पीयूष बंसल शॉर्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. पहले सीजन में भी बंसल जज की भूमिका में थे. रियलिटी शो आधारित इस शो को काफी पॉपुलिरिटी मिल रही है. देशभर के लोग फंड जुटाने के लिए Shark Tank India के मंच पर पहुंचते थे.  

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने के दौरान उन्हें नया स्टार्टअप शुरू करने की सूझी और भारत आकर उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लेंसकार्ट की शुरुआत की, आज वे देश के अमीरों की लिस्ट में गिने जाते हैं. देश के फेमस बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन-2 में लेंसकार्ट सीईओ पीयूष बंसल जज की भूमिका निभा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement