Indian Startup: चीन-अमेरिका से ज्यादा भारत पर भरोसा, इन 5 वजहों से विदेशी दांव लगाने को तैयार

देश का स्टार्टअप सेक्टर किस तरह से नई ऊंचाईयों को छूने के लिए तैयार है, इसका अंदाजा कुछ आंकड़ों से आसानी से लगाया जा सकता है. 2025 तक देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार होने का अनुमान है. इनसे करीब 32 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

Advertisement
निवेशकों के लिए भारत पहली पसंद निवेशकों के लिए भारत पहली पसंद

आदित्य के. राणा

  • ,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

हाल ही में मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) कई बार दोहरा चुका है कि भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) का अगले 10 साल में दुनियाभर में परचम लहराएगा. इस तेजी में भारत के घरेलू निवेश (Invest) का तो दमदार प्रदर्शन रहेगा ही, साथ ही में विदेशी निवेशक (Investor) भी भारत के आर्थिक महाशक्ति बनने की कहानी का हिस्सा बनेंगे. तरक्की की इस तेज रफ्तार में स्टार्टअप्स (Startup) का भी खास रोल होगा. इसकी वजह भी बेहद सीधी और साफ है कि विदेशी निवेशकों को चीन के स्टार्टअप्स पर भरोसा नहीं है. 

Advertisement

वहीं अमेरिकी स्टार्टअप्स (Americi Startup) विश्वसनीय तो हैं लेकिन वो अपनी वैल्यूएशन के मुकाबले बहुत ज्यादा कीमत पर निवेश की डिमांड करते हैं. ऐसे में भारत के स्टार्टअप भरोसे और कीमत दोनों लिहाज से निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं.

भारत के स्टार्टअप्स पर भरोसे की 5 वजह  
आखिर भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम क्यों इतना भरोसेमंद हैं. इसके भी 5 कारण गिनाए जा रहे हैं. इनमें पहला कारण है कि भारत 28 साल की औसत उम्र के साथ दुनिया का सबसे जवान देश है. दूसरी वजह है कि भारत सबसे बड़ा इंटरनेट यूजर देश है. तीसरा कारण है कि भारत 7 फीसदी की औसत विकास दर से तरक्की कर रहा है. चौथी वजह है कि स्टार्टअप करने वाले ज्यादातर युवा हैं और ये देश में ही नौकरियों के मौके पैदा कर रहे हैं जिनमें ज्यादातर युवा काम कर रहे हैं और पांचवां कारण है कि डॉलर में तेजी के बाद भी विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन 5 वजहों से यहां विशालकाय स्टार्ट्अप ईकोसिस्टम तैयार हो रहा है, जिसे ताकत देने के लिए 60 करोड़ युवा मौजूद हैं.

Advertisement

3 साल में कैसा होगा भारत का स्टार्टअप सेक्टर?
भारत का स्टार्टअप सेक्टर किस तरह से नई ऊंचाईयों को छूने के लिए तैयार है इसका अंदाजा कुछ आंकड़ों से आसानी से लगाया जा सकता है. 2025 तक देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार होने का अनुमान है. इनसे करीब 32 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इनमें विदेशी निवेश बढ़कर 150 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकता है. इनका सामूहिक मूल्य बढ़कर 500 अरब डॉलर पहुंच जाएगा. हाल ही में जिस तरह से नवंबर में एक बार फिर से स्टार्टअप फंडिंग (Startup Funding) बढ़ी है, उससे ये सेक्टर बेहद उत्साहित है. जाहिर है अगर ये अनुमान सटीक साबित हुए तो फिर भारत के स्टार्टअप्स का इकोनॉमी में शानदार योगदान होगा.

नवंबर में स्टार्टअप में बढ़ी फंडिंग
इस साल फंडिंग के मोर्चे पर स्टार्टअप को ज्यादातर समय मायूसी ही हाथ लगी है. लेकिन जून के बाद तकरीबन हर महीने गिरावट दर्ज करने के बाद नवंबर ने स्टार्टअप की फंडिंग के लिहाज से एक बार फिर उम्मीद जगाई है. नवंबर में स्टार्टअप्स को 1.27 अरब डॉलर की फंडिंग मिली है. ये आंकड़ा इस साल जून के बाद का उच्चतम स्तर है. जून के बाद आर्थिक रफ्तार सुस्त होने की वजह से स्टार्टअप्स को फंडिंग जुटाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि जानकारों का कहना है कि स्टार्टअप फंडिंग के सही हालात जानने के लिए अगली एक या दो तिमाही तक इंतजार करना पड़ेगा जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकेगा कि निवेशकों की भारतीय स्टार्टअप में किस तरह से दिलचस्पी बढ़ रही है. ऐसे में ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगा कि स्टार्टअप फंडिंग का सबसे बुरा दौर पीछे छूट चुका है.

Advertisement

2022 में 35% घटी स्टार्टअप में फंडिंग!
दिसंबर के पहले हफ्ते तक के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल और फिनटेक स्टार्टअप में फंडिंग में पिछले साल के मुकाबले 35 फ़ीसदी की कमी आई है. वहीं लेट स्टेज फंडिंग तो पिछले साल के जनवरी से नवंबर के मुकाबले इस साल जनवरी से नवंबर तक 45 फ़ीसदी कम रही है. पिछले साल लेट स्टेज फंडिंग की रकम 29.3 अरब डॉलर थी जो इस साल गिरकर 16.1 अरब डॉलर पर लुढ़क गई है. जुलाई-सितंबर तिमाही में फंडिंग में 58 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 2021 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले तो ये गिरावट 91 फीसदी तक है.

4 साल में कैसी रही स्टार्टअप्स की फंडिंग?
2018 में भारत के स्टार्टअप सेक्टर को कुल 12.2 अरब डॉलर की फंडिंग मिली थी. 2019 में ये आंकड़ा बढ़कर 17.3 अरब डालर पर पहुंच गया था. कोरोना की पहली लहर से प्रभावित रहे 2020 में स्टार्ट अप की फंडिंग का आंकड़ा 11.8 अरब डॉलर रहा था जबकि 2021 में ये 41.3 अरब डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. 2022 में अब तक 24.3 अरब डॉलर का निवेश स्टार्ट अप को मिला है. इस साल सबसे ज्यादा फंडिंग एंटरप्राइज एप्लीकेशन, फिनटेक, रिटेल और टेक कंपनियों को मिली है.

Advertisement

किस स्टार्टअप को मिली सबसे ज्यादा फंडिंग?
अगर बात पिछले 1 वर्ष में स्टार्टअप सेक्टर को मिली फंडिंग की करें तो कंपनियों के लिहाज से बाईजूस को सबसे ज्यादा 965 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. वही फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को 700 मिलियन डॉलर की फंडिंग बीते 1 साल में मिली है. जबकि टाटा पैसेंजर को 496 मिलियन डॉलर और पॉलीगोन को 450 मिलियन डॉलर की फंडिंग पिछले 1 वर्ष में मिली है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement