बीते कुछ महीनों में दुनिया भर में ट्रंप टैरिफ (Trump Tarrif) के चलते ट्रेड वार से लेकर भारत-पाकिस्तान में तनाव (Indo-PAK Tension) तक तमाम तमाम हलचलें देखने को मिली है और इनका असर शेयर बाजारों के साथ ही इंकोनॉमी पर भी देखने को मिला है. एक्सपर्ट्स ने तो अमेरिका तक में मंदी आने की भविष्यवाणी तक कर दी. लेकिन वैश्विक अनिश्चितता के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) सही ट्रैक पर है और इसी साल इतिहास रचते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकती है. ये अनुमान केंद्रीय बैंक आरबीआई की रिपोर्ट (RBI Report) में जाहिर किया गया है.
ग्लोबल चुनौतियों के बीच सही ट्रैक पर भारत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अप्रैल महीने के लिए 'स्टेट ऑफ द इकोनॉमी' रिपोर्ट के मुताबकि, भारत के इंडस्ट्रियल और सर्विस सेक्टर से जुड़े कई इंडिकेटर अप्रैल में भी अच्छी रफ्तार के साथ भागते नजर आए हैं. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, ग्लोबल इकोनॉमी के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, ट्रेड टेंशन, नीतिगत अनिश्चितता में इजाफे से लेकर उपभोक्ता भावना में कमी वैश्विक विकास की राह में बाधा बने नजर आ रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर तमाम चुनौतियों के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) इन बाहरी दबावों के बावजूद लचीलापन बनाए रखे है.
जापान को पछाड़ चौथी बड़ी इकोनॉमी बनेगा!
रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2025 में आई IMF के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा गया है कि भारत 2025 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) बना रहेगा और इस साल जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनौतियों के बावजूद भारत आत्मविश्वास के साथ मौजूदा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने, उभरते अवसरों का लाभ उठाने तथा वैश्विक विकास के प्रमुख चालक के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए अच्छी स्थिति में है.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने नए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा था कि Indian Economy इसी साल 2025 में जापान की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India Become World's 4th Largest Economy) बन जाएगा. आईएमएफ ने FY26 के लिए भारत की नॉमिलन जीडीपी 4,187.017 अरब डॉलर होने की उम्मीद जताई है, जो कि जापान के लिए अंतरराष्ट्री मुद्रा कोष की ओर से जताए गए संभावित जीडीपी अनुमान से थोड़ा अधिक है. IMF ने Japan Economy का अनुमान 4,186.431 अरब डॉलर जताया है.
महंगाई पर राहत, वित्तीय बाजारों में सुधार
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में महंगाई (India Inflation) में राहत देखने को मिली है और यह FY2025-26 में तय लक्ष्य के आसपास रह सकती है. रबी फसल अच्छी होने के साथ ही इस साल सामान्य से बेहतर मानसून के अनुमान से गांवों में खपत बढ़ेगी और खाने-पीने की चीजों पर महंगाई और भी कम हो सकती है. आरबीआई की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डॉमेस्टिक ग्रोथ पर पॉजिटिव संकेतों के साथ ही अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ (US Reciprocal Tarrif) पर अस्थायी रोक के चलते अप्रैल के मध्य तक फाइनेंशियल मार्केट्स में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है, जो कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद बुरी तरह टूटे नजर आए थे.
आजतक बिजनेस डेस्क