कांग्रेस शासित राज्यों में सबसे ज्यादा महंगाई? जानिए आपके राज्य का क्या है हाल..

महंगाई के लिहाज से टॉप-5 राज्यों में पहले नंबर पर संयुक्त तौर पर राजस्थान और हरियाणा मौजूद हैं. भारत के सबसे महंगे 5 राज्यों में राजस्थान और हरियाणा के अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा शामिल हैं.

Advertisement
महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट

आदित्य के. राणा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

सितंबर में महंगाई दर ने नीति निर्माताओं के साथ ही आम लोगों को भी बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है. लेकिन इसके पहले ये लगातार सबकी नाक में दम किए हुए थी. देश के हर शहर, हर राज्य के लोग महंगाई से परेशान थे. अभी भी रिटेल महंगाई दर में कमी तो आ गई है. लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तरह से मई 2022 से नहीं बदले हैं उससे भी लोगों की मुश्किल काम नहीं हो रही है. ऐसे में रिटेल महंगाई दर के आंकड़ों के जारी होने के साथ ही ये भी पता चला है कि किस राज्य में महंगाई अभी भी सामान्य से ज्यादा बनी हुई है.

Advertisement

महंगाई में टॉप पर हैं राजस्थान-हरियाणा 
देश में महंगाई के लिहाज से टॉप-5 राज्यों में पहले नंबर पर संयुक्त तौर पर राजस्थान और हरियाणा मौजूद हैं. भारत के सबसे महंगे 5 राज्यों में राजस्थान और हरियाणा के अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा शामिल हैं. इन 5 राज्यों में से राजस्थान और तेलंगाना में तो अगले महीने चुनाव होने वाले हैं. भारत में महंगाई वैसे भी हमेशा से चुनावी मुद्दा रही है. ऐसे में अगले महीने राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव में महंगाई का बड़ा रोल रहने का अनुमान है. 

चुनाव से पहले महंगाई बढ़ाएगी मुश्किल!
सितंबर में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.02 फीसदी के स्तर पर रही जो RBI के 2 से 6 परसेंट के कम्फर्ट जोन के भीतर है. इसके पहले अगस्त में रिटेल महंगाई दर 6.8 फीसदी थी. लेकिन इस औसत के मुकाबले राजस्थान और हरियाणा में पिछले महीने महंगाई दर साढ़े 6 फीसदी, कर्नाटक और तेलंगाना में 6 फीसदी और ओड़िशा में 5.9 फीसदी पर रही है. यानी 4 राज्यों में ये बॉर्डर लाइन को क्रॉस कर चुकी है और एक में सीमा के नजदीक बनी हुई है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला भारी भरकम वैट भी ऊंची महंगाई दर की बड़ी वजह है.

Advertisement

किन राज्यों में है सबसे कम महंगाई?
वहीं अगर सबसे कम महंगाई दर वाले राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश में ये काफी कम है. इनमें से मध्य प्रदेश में भी अगले महीने चुनाव होने वाले हैं. खास बात है कि जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा महंगाई है, उनमें से 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. हालांकि बीजेपी शासित राज्यों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले महीने चुनावों के दौरान लोग वोट देते समय महंगाई को कितना बड़ा मुद्दा मानकर वोट करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement