320 करोड़ रुपये में बिक रही ये कंपनी... जापान का है खरीदार, सरकार ने दी मंजूरी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था ने FSNL में MSTC लिमिटेड की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के लिए कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की 320 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
जापानी कंपनी को FSNL में 100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली जापानी कंपनी को FSNL में 100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

एक और कंपनी अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेचने जा रही है. ये कंपनी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) है. इस्पात मंत्रालय के तहत, FSNL MSTC लिमिटेड की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी है. गुरुवार को सरकार ने फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) को जापानी निगम कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड से 320 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी. 

सरकार को कंपनी के लिए दो तकनीकी रूप से योग्य वित्तीय बोलियां मिली थीं. वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था ने FSNL में MSTC लिमिटेड की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के लिए कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की 320 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली को मंजूरी दे दी है. 

Advertisement

दो कंपनियों से मिली थी बोली 
सरकार ने इस कंपनी के प्राइवेटाइजेशन के लिए लेन-देन सलाहकार और वैल्‍यूवेशन करने वाले लोगों द्वारा किए गए वैल्‍यूवेशन के आधार पर 262 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस रखा था. जापानी कंपनी ने इससे ज्‍यादा बोली लगाते हुए 320 करोड़ रुपये की बोली पेश की. मंत्रालय ने कहा कि दूसरी बोली इंडिक जियो रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड (चंदन स्टील लिमिटेड की सहायक कंपनी) की थी.

क्‍या करती है जापानी कंपनी 
कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्‍टेड जापानी कंपनी है. कोनोइक का स्टील डिवीजन कंपनी का एक पुराना स्थापित खंड है, जिसके पास स्टीलवर्क्स संचालन में 140 से अधिक सालों का अनुभव है. यह डिवीजन कच्चे माल की स्वीकृति से लेकर विनिर्माण प्रक्रियाओं, स्लैग, स्क्रैप, टेस्टिंग, पैकेजिंग और स्टील प्रोडक्‍ट्स की डिलीवरी तक व्यापक सर्विस प्रोवाइड कराता है. 

Advertisement

FSNL का क्‍या काम? 
यह डिवीजन रीसाइक्लिंग परियोजनाओं में भी शामिल है, जैसे कि परफेक्ट रीसाइक्लिंग सिस्टम, जो सेकेंड्री अपशिष्ट उत्पन्न किए बिना औद्योगिक अपशिष्ट को रीसाइकिल करता है. FSNL को स्टील मिल सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए 28 मार्च, 1979 को शामिल किया गया था. FSNL कई स्टील प्लांट में लोहा और इस्पात बनाने के दौरान उत्पन्न स्लैग से स्क्रैप की रिकवरी और प्रोसेसिंग में माहिर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement