Gold-Silver Rate: हफ्ते भर में चांदी की कीमत में 890 रुपये की गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक सप्ताह के बीते 4 कारोबारी दिनों में सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला है. सोना-चांदी के रेट में एक दिन कीमतों में इजाफा तो दूसरे दिन तुरंत गिरावट देखने को मिली.

Advertisement
Gold-Silver Price in Indian Market Gold-Silver Price in Indian Market

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • सप्ताह में सोना-चांदी की कीमतों में रहा उतार चढ़ाव
  • पूरे हफ्ते में गुरुवार को और घटे सोने चांदी के दाम

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पूरे सप्ताह की बात करें तो पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. वहीं, चौथे और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी की गुरुवार को सोने-चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सरकारी अवकाश की वजह से भारतीय सर्राफा बाजार बंद रहा.

Advertisement

जानिए सप्ताह में कितना रहा उतार चढ़ाव?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक जहां सोमवार शाम को 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 47534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं, चांदी का भाव 64957 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. सोने की कीमत में मंगलवार को गिरावट आई और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 47399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तक पहुंच गई थी. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी भी सस्ती होने के साथ 64135 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी.

बुधवार का कारोबारी सत्र पहले दो कारोबारी दिनों से थोड़ा अलग रहा. इस दौरान सोने की कीमतों में इजाफा तो चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार शाम होते-होते 24 कैरेट का सोना 47203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 64449 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया था. 

Advertisement

इसके बाद हफ्ते के सबसे अंतिम कारोबारी दिन यानी की गुरुवार को फिर से सोना- चांदी के कीमतों में गिरावट आई. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 47159 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 64067 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

पूरे सप्ताह में कुल कितना सस्ता/महंगा हुआ सोना-चांदी?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक इस हफ्ते में सोमवार से लेकर गुरुवार के बीच 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 375 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई, तो वहीं चांदी के 890 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई है. 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन  24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

Advertisement

 ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement