Gold-Silver Price: चांदी की बढ़ी चमक, सोना भी करीब 2 हजार रुपये हुआ महंगा, जानें आज के रेट्स

आज सोमवार, 10 नवंबर 2025 को सोना-चांदी दोनों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार शाम के मुकाबले, आज सोमवार सुबह 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम) करीब 2 हजार रुपये महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ गई है.

Advertisement
सोना-चांदी फिर हुआ महंगा (Photo: India Today) सोना-चांदी फिर हुआ महंगा (Photo: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, शुक्रवार को 22 कैरेट सोना ₹110012 प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार), 10 नवंबर को सुबह ₹111832 तक जा पहुंचा है. यानी ₹1820 की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, आज 24 कैरेट सोने का भाव 1987 रुपये की बढ़ोतरी के साथ  ₹122087 तक पहुंच गया है. बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित रेट शनिवार और रविवार के साथ-साथ केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.

Advertisement

Gold-Silver Price (Monday, 10 November 2025) सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) के भाव में कुल 2 हजार 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार
सुबह का रेट
कितना महंगा?
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 120100 122087 ₹1987 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 119619 121598 ₹1979 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 110012 111832 ₹1820 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 90075 91565 ₹1490 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 70259 71421 ₹1162 महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  148275 150975 ₹2700 महंगी

शुक्रवार को सस्ता हुआ था गोल्ड
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 7 नवंबर, शुक्रवार को सुबह के मुकाबले शाम को सोना सस्ता हुआ था. IBJA के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शुक्रवार सुबह को 120231 रुपये था, जो शाम को 120100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी की कीमत शुक्रवार को भी बढ़ी थी.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए दाम देश में सर्वमान्य हैं लेकिन इनकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से अधिक होते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement