Flair Writing IPO: कलम बनाने वाली कंपनी के IPO ने आज मचाया धमाल, खूब बना पैसा!

Flair Writing IPO: टाटा टेक्‍नोलॉजी के बाद आज एक और आईपीओ की लिस्टिंग हुई है. यह कंपनी राइटिंग प्रोडक्‍ट बनाती है. इसका आईपीओ बीएसई और एनएसई पर तगड़े प्रीमियम के साथ लिस्‍ट हुआ है.

Advertisement
आईपीओ बाजार में धमाल जारी आईपीओ बाजार में धमाल जारी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

Tata टेक के बाद दो और IPO ने स्‍टॉक मार्केट में एंट्री मारी है. दोनों ही कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग दमदार हुई है. टाटा टेक के साथ कल यानी 30 नवंबर 2023 को गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयरों की भी लिस्टिंग हुई थी और इसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था और आज यानी 1 दिसंबर 2023 को फ्लेयर राइटिंग इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Flair Writing Industries Ltd) के IPO की लिस्टिंग हुई. इसके शेयर BSE पर 503 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए, जबकि IPO का इश्‍यू प्राइस 304 रुपये था. 

Advertisement

NSE पर ये स्‍टॉक 501 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ. बीएसई और एनएसई दोनों जगह पर इस आईपीओ ने करीब 65 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया. लेकिन ये तेजी टिक नहीं पाई और कुछ ही देर में शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. कारोबार के अंत में शेयर 10 फीसदी लुढ़क कर 450.90 रुपये बंद हुआ.

लिस्टिंग से पहले फ्लेयर राइटिंग इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Flair Writing Industries Ltd) का आईपीओ ग्रे मार्केट में 150 से 155 रुपये का प्रीमियम दिखा रहा था, जो इश्‍यू प्राइस की तुलना में 50 फीसदी प्रीमियम का संकेत था. बता दें कि टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ (Tata Technologies IPO) 140 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ था, तो वहीं गांधार ऑयल रिफाइनरी का IPO 75 फीसदी प्रीमियम के साथ शुरुआत की थी. 

फ्लेयर राइटिंग इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड IPO
फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ बोली के लिए 22 नवंबर को खुला था और 24 नवंबर को बंद हो गया. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 288-304 रुपये प्रति शेयर था, जिसका लॉट साइज 49 शेयरों का था. प्राइमरी रूट के जरिए कुल 593 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें 292 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 9,901,315 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है. 

Advertisement

करीब 50 गुना हुआ सब्‍सक्राइब 
फ्लेयर राइटिंग इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के IPO को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था, जिस कारण इसे 49.28 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. क्‍वालिफाई इंस्‍टीट्यूशनल बिडर की ओर से इसे 122.02 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स ने 35.23 गुना सब्‍सक्राइब किया. वहीं रिटेल इंवेस्‍टर्स ने 13.73 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

क्‍या करती है ये कंपनी 
फ्लेयर राइटिंग इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड को 1976 में स्‍टैबलिस किया गया था. यह कंपनी राइटिंग प्रोडक्‍टस की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है. इस कंपनी ने ग्‍लोबल मार्केट और सामाजिक मानदंडों का पालन करते हुए राइटिंग इंडस्‍ट्रीज में कुछ प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement