पेंसिल निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) अगले हफ्ते अपना आईपीओ पेश करने वाली है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना मार्केट से 1200 करोड़ रुपये जुटाने की है, कंपनी द्वारा सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी के IPO में 350 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 850 करोड़ रुपये तक के ऑफर-फॉर-सेल शामिल हैं. इसके शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty पर होगी.
13 दिसंबर को ओपन होगा आईपीओ
डोम्स आईपीओ में OFS के तहत, कॉर्पोरेट प्रमोटर F.I.L.A. -फैब्रिका इटालियाना लैपिस एड एफिनी एस.पी.ए. 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और व्यक्तिगत प्रमोटर- संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल रजनी 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये इश्यू 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और इसमें निवेशक 15 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे.
T+3 सिस्टम से होगी लिस्टिंग
IPO के अलॉटमेंट की डेट 18 दिसंबर 2023 तय की गई है, जबकि निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 19 दिसंबर को हो सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने इसकी लिस्टिंग के लिए 20 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है. खास बात ये है कि 1 दिसंबर से शेयर बाजार में T+3 टाइमलाइन को अनिवार्य किया गया है और ये इस प्रोसेस के तहत मार्केट में डेब्यू करने वाली पहली कंपनी बनेगी.
यहां होगा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी उपकरणों, वॉटरकलर पेन, मार्कर और हाइलाइटर्स की सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इसके अलावा कंपनी का प्लान उत्पादन क्षमताओं का विस्तार कर एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का भी है. गौरतलब है कि कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ अमेरिका, अफ्रीका, पैसिफिक एशिया, यूरोप और मिडिल ईस्ट सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है.
डोम्स इंडस्ट्रीज का बड़ा है नेटवर्क
कंपनी के पास 11 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी उपलब्ध है, जो उमरगांव, गुजरात और बारी ब्रह्मा, जम्मू और कश्मीर में स्थित हैं. कंपनी के पास पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति के साथ बड़े स्तर पर मल्टी-चैनल डिस्ट्रब्यूशन नेटवर्क है. सामान्य व्यापार के लिए घरेलू वितरण नेटवर्क में 100 से अधिक सुपर-स्टॉकिस्ट और 3,750 वितरक शामिल हैं, जो 3,500 शहरों और कस्बों में 115,000 से अधिक रिटेल टच प्वाइंट को कवर करते हैं.
(नोट- आईपीओ मार्केट में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in