बुजुर्ग होती कामकाजी आबादी से परेशान चीन अब कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की योजना बना रहा है. दरअसल, घटती जन्मदर और बुजुर्गों की बढ़ती आबादी से चीन में काम करने के लिए लोगों की भारी कमी होती जा रही है. ऐसे में मौजूदा कामकाजी लोगों को जल्दी रिटायर ना करने का फैसला किया गया है. इसके लागू होने के बाद चीन में रिटायरमेंट की उम्र 10 साल बढ़ सकती है जिसे धीरे-धीरे कई फेज में लागू किया जाएगा.
फिलहाल चीन में पुरुष 60 साल और महिलाएं 55 साल में रिटायर हो जाती हैं जो महिलाएं मेहनत वाले काम से जुड़ी हैं उन्हें 50 साल में ही रिटायरमेंट मिल जाती है. चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां पर रिटायरमेंट की उम्र काफी कम है.
चीन में 30 करोड़ पेंशनर्स
चीन में लाइफ एक्सपेंटेंसी अब अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में लाइफ एक्सपेंटेंसी 78 साल हो चुकी है जबकि अमेरिका में ये 76 साल है. चीन पेंशन विकास रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटायरमेंट की उम्र पुरुषों और महिलाओं के लिए 65 साल की जानी चाहिए. इसकी वजह है कि चीन में पेंशन लेने वाली आबादी 30 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
ऐसे में सरकार चाहती है कि ये पैसा लोगों को वेतन के तौर पर दिया जाए. दुनिया में कई देश कम जनसंख्या बढ़ोतरी और कामकाजी लोगों की संख्या में कमी के चलते रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा कई देशों ने पहले भी रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाया है.
यूरोप के कई देशों में 77 साल में रिटायरमेंट
डेनमार्क, ग्रीस, इटली, आइसलैंड, इजराइल जैसे देशों में सबसे ज्यादा 77 साल में रिटायरमेंट का प्रावधान है. अमेरिका में ये उम्र 66 साल है जो 1960 के बाद पैदा होने वाले लोगों के लिए 67 साल कर दी गई है. श्रीलंका में रिटायरमेंट एज 55 साल थी जिसे 2022 में बढ़ाकर 60 साल किया गया. फिलहाल थाइलैंड में रिटायरमेंट एज सबसे कम 55 साल है. फ्रांस में 2023 में रिटायरमेंट एज 62 से बढ़ाकर 64 कर दी गई थी. ब्रिटेन में रिटायरमेंट एज 66 साल है जिसे 2026 और 2028 के बीच बढ़ाकर 67 और फिर 2044 और 2046 के बीच 68 तक ले जाया जाएगा.
भारत में अलग अलग है रिटायमेंट एज
अगर बात करें भारत की तो यहां पर रिटायमेंट एज एक समान नहीं है. केंद्र सरकार की कई नौकरियों में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है वहीं राज्य सरकारो में ये 58 से 60 साल तक है. भारत में सुप्रीम कोर्ट के जज की रिटायरमेंट उम्र 65 साल है जबकि यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के लिए ये उम्र 62 साल है. भारत में पहले रिटायरमेंट की उम्र 60 साल थी लेकिन 60 के दशक में इसे घटाकर 58 साल कर किया गया था. मई 1998 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायर होने की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 कर दिया था. लेकिन भारत के पास फिलहाल ना तो युवा आबादी की कमी है और ना ही कामकाजी आबादी की। ऐसे में चीन के साथ पैदा हुई ये समस्या कम जन्मदर के चलते आगे चलकर ज्यादा गंभीर हो सकती है.
आदित्य के. राणा