Share Market Close: सारे सेक्टर ग्रीन, 58 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स

बाजार को फिलहाल एशियाई मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है. इंडस्ट्रियल आउटपुट के बेहतर आंकड़ों के बाद जापान के निक्की में करीब एक फीसदी की बढ़त है. ओमिक्रॉन का डर कम होने के बाद क्रूड करीब एक महीने के उच्च स्तर पर है.

Advertisement
बाजार में तेजी जारी बाजार में तेजी जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • एशियाई बाजारों से मिल रहा सपोर्ट
  • एक महीने के हाई पर क्रूड ऑयल

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार की तेजी मंगलवार को भी जारी रही. बाजार ने एक दिन पहले की तेजी को बरकरार रखा और 0.80 फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुआ. आज सारे सेक्टर ग्रीन रहे, जिससे सेंसेक्स को 58 हजार अंक के करीब पहुंचने में मदद मिली.

मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 477.24 अंक (0.83 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 147 अंक यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 17,233.25 अंक पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले सोमवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. सेंसेक्स 295.93 अंक (0.52 फीसदी) चढ़कर 57,420.24 अंक पर और निफ्टी 82.50 अंक (0.49 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,086.25 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

दुनिया भर में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए एक के बाद एक कर कई राज्य वापस पाबंदियों की राह पर लौट चले हैं. बीते कुछ दिन के भीतर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों की सरकारों ने पुन: नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. कई देशों में ओमिक्रॉन के मामले डेल्टा वेरिएंट से अधिक हो गए हैं. हालांकि अब इन्वेस्टर इसके प्रेशर को एब्जॉर्व कर चुके हैं.

आज सारे सेक्टर बढ़त में रहे. बीएसई के सेक्टोरियल इंडिसेज को देखें तो बेसिक मटीरियल्स, सीडीजीएस, एनर्जी, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, टेलीकॉम, यूटिलिटीज, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर एक से डेढ़ फीसदी तक मजबूत हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ दो पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक को छोड़ बाकी सभी के शेयर मजबूत हुए.

बाजार को फिलहाल एशियाई मार्केट से भी सपोर्ट मिल रहा है. इंडस्ट्रियल आउटपुट के बेहतर आंकड़ों के बाद जापान के निक्की में 1.3 फीसदी की बढ़त में रहा. यह निक्की का एक महीने से अधिक समय का हाई है. ओमिक्रॉन का डर कम होने के बाद क्रूड भी करीब एक महीने के उच्च स्तर पर है. यूरोपीय बाजारों ने भी मंगलवार के कारोबार की ठोस शुरुआत की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement