Mutual Fund Return: इस म्यूचुअल फंड से बंपर बना पैसा, 10 हजार महीने की SIP पर 12 करोड़ रिटर्न!

HDFC Flexi Cap Fund ने अपनी शुरुआत के साथ ही निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को अमीर बनाने का काम किया है. बीते एक साल में इसका रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा है. साल दर साल के हिसाब से 10,000 मंथली की एसआईपी पर अब तक 12 करोड़ रुपये इसने दिया है.

Advertisement
एसआईपी में निवेश बेहतर विकल्प एसआईपी में निवेश बेहतर विकल्प

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

कहते हैं शेयर बाजार (Stock Market) उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. जहां एक पल में इन्वेस्टर रईस बन जाता है, तो वहीं झटके से गिरकर नीचे भी आ जाता है. ऐसे में अगर आप निवेशक के तौर पर डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट से बचना और कमाई करना चाहते हैं तो फिर एसआईपी (SIP) यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक शानदार विकल्प है. आज हम ऐसे फंड (Fund) के बारे में बता रहे हैं, जिसने 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी पर अब तक 12 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है.  

Advertisement

एक साल में 30% का दिया रिटर्न
ये फंड है HDFC Flexi Cap. इसने अपनी शुरुआत के बाद से ही इन्वेस्टर्स का फायदा कराना शुरू कर दिया था. इसी महीने इस फंड के 28 साल पूरे हुए हैं. इस अवधि में इस फंड के जरिए इन्वेस्टर्स को साल दर साल शानदार रिटर्न मिला है. बीते एक साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इस फंड ने लगभग 30 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है. 

28 साल का शानदार सफर पूरा
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के इस 28 साल के सफर पर गौर करें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने शुरुआत में महज 10,000 मंथली की एसआईपी की होगी, तो उसे मिलने वाला रिटर्न अब तक करीब 12 करोड़ रुपये से ज्यादा रिटर्न मिल चुका होगा. क्योंकि इस फंड 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस फंड ने 30.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. निवेश के हिसाब से देखें तो एक साल में 10 हजार रुपये Monthly SIP पर फंड ने 1.39 लाख रुपये का रिटर्न मुहैया कराया है.

Advertisement

ये है फंड का 15 सालों का रिकॉर्ड
पिछले तीन सालों की अवधि में इस फंड के जरिए मिले Return का आंकड़ा देखें तो इसने करीब 31 फीसदी का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है. यानी तीन साल में 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी के जरिए 3.60 लाख रुपये के कुल निवेश पर रिटर्न 5.61 लाख रुपये हो गया. इसी तरह इसने बीते पांच सालों में करीब 21 फीसदी और बीते 15 सालों में लगभग 15 फीसदी रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है. 

लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न
इस फंड के जरिए मिले साल दर साल रिटर्न के हिसाब से देखें तो ये लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए करोड़पति (Crorepati) बनने का तरीका बनकर सामने आया है. अगर आप भी एसआईपी के जरिए निवेश (SIP Investment) करने का मन बना रहे हैं, तो फिर छोटे या बड़े निवेश से पहले फंड की बैक हिस्ट्री और रिटर्न के बारे में पूरी तफ्तीश कर लेना फायदेमंद रहेगा.   

(नोट- म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट से पहले पूरी जांच पड़ताल करें और अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ये केवल फंड के पिछले रिकॉर्ड के आधार पर स्टोरी है.)


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement