उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में सोलर पैनल की मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जा रही है. प्रदेश का यह पहला जिला है, जहां सौर ऊर्जा का प्लांट लगने जा रहा है. ट्रू पॉवर लिमिटेड (True Power Limited) कंपनी की ओर से कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में इस प्लांट की नींव रखी गई.
दरअसल, एक महीने पहले ही कंपनी ने 70 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया था. जिसके बाद अब प्लांट लगाने से पहले यहां भूमि पूजन संपन्न हुआ, जिसमें देव पूजन के साथ निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों का भी सम्मान किया गया है. यह प्लांट एक गीगावॉट क्षमता के सोलर पैनलों का सालाना उत्पादन करेगा और इसकी स्थापना पर करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
प्लांट के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है, और अब भूमि पूजन भी हो गया है. ट्रू पॉवर लिमिटेड का कहना है कि बाराबंकी में सौर ऊर्जा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगने से करीब 250 से 300 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
भूमि पूजन के मौके पर कंपनी के CMD कैप्टन राजेश कुमार तिवारी, MD हरिओम तिवारी, डायरेक्टर शिव ओम तिवारी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. बता दें, इससे पहले भी कंपनी बाराबंकी में 40 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है, और देशभर में इसकी 28 शाखाएं और 4 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स ऑपरेट हो रही हैं.
ट्रू पॉवर प्लांट की खासियत:
-संयंत्र की अनुमानित लागत: 100 करोड़ रुपये.
-वार्षिक उत्पादन क्षमता: 1 गीगावॉट सोलर पैनल.
-स्थानीय रोजगार: 250–300 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर.
-ट्रू पॉवर के पूरे देश में 28 ब्रांचेज और 4 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स संचालित.
कंपनी के निदेशकों ने बताया कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन एक रिकॉर्ड स्तर पर है. उत्तर प्रदेश के सौर ऊर्जा विभाग एवं इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से ट्रू पॉवर ने प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.
बाराबंकी जनपद के लिए ये गौरव की बात है. कंपनी ने आशा व्यक्त कि है कि प्लांट को संचालित करने के लिए जो बुनियादी सुविधाएं चाहिए, उसे सरकार शीघ्र उपलब्ध करा देगी. सबसे जरूरी बिजली कनेक्शन और 900 मीटर तक सड़क निर्माण का काम जरूरी है, जो कि सरकार के सहयोग से पूरा होना है.
आजतक बिजनेस डेस्क