इस बार सरकार ने कुल 45 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया. यानी सरकार ने कहा है कि वो वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 45 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस हिसाब से अगले वित्त वर्ष में सरकार का प्रति व्यक्ति सालाना खर्च 32 हजार रुपए होगा. सरकार का सबसे ज्यादा पैसा खर्च कहां होता है? देखें ये वीडियो.
This time the government presented a total budget of Rs 45 lakh crore. Where does the government spend most of its money? Watch this video for more.