बिहार में आयोगों और बोर्डों में नेताओं के रिश्तेदारों को नियुक्त करने पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि "यही सब करना था तो राज्य जमाई अयोग भी बना दिया जाता." अब इस पर सियासत तेज हो गई है. देखें कौन क्या बोला.