बिहार में लालू परिवार के भीतर विवाद है, जिसमें अनुष्का यादव के भाई ने तेजस्वी यादव को पूरे ड्रामे का 'मेन हीरो' बताया है. तेजप्रताप यादव को कथित तौर पर किनारे लगाने, उन्हें पागल साबित करने और बैनर से फोटो हटाने जैसे आरोप लगे हैं. इस विवाद में परिवार के सदस्य भी बंटे हुए हैं, जहाँ तेजप्रताप के एक मामा उनके साथ हैं तो दूसरे लालू प्रसाद यादव के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. देखें...