बिहार के बांका में तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, 4 की मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया,'घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये. घटना में करीब 10-11 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. 4 लोगों की मौत हो गई है'

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • बांका,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:14 AM IST

बिहार के बांका में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस घटना में 10-11 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इसलिए मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. घायलों को इलाज के लिये फिलहाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया,'घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये. घटना में करीब 10-11 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. 4 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. हम घटना की जांच करेंगे.'

Advertisement

बता दें कि दो महीने पहले अगस्त में बिहार के हाजीपुर में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी. घटना के लिए गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था.

सुल्तानपुर में भी हुआ था हादसा

हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर में हुआ था. यहां सावन के महीने में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते थे. रविवार रात भी लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे. इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी ट्रॉली 

Advertisement

गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरा-तफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए. इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement