बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत, दो की हलात गंभीर

बेगूसराय के पीर नगर गांव में शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलते समय दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों युवक टंकी में घुसे थे, जहां गैस या ऑक्सीजन की कमी से हादसा हुआ. दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत  (Photo: Screengrab) दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत (Photo: Screengrab)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. पीर नगर गांव में शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलते समय दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रामबदन महतो के घर की है, जिन्होंने अपने शौचालय की टंकी की ढलाई पंद्रह दिन पहले कराई थी.

रामबदन महतो के 26 वर्षीय पुत्र देवेंद्र महतो और 30 वर्षीय इंदल महतो उर्फ राजा कुमार टंकी के अंदर सेंटरिंग खोलने के लिए उतरे थे. दोनों अंदर जाते ही बेहोश हो गए, काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर तीसरा भाई पवन कुमार और चचेरा भाई अमित कुमार भी टंकी में उतरे. उन्होंने भी दोनों को बेहोश पाया और निकालने की कोशिश में खुद भी बेहोश हो गए.

Advertisement

टंकी की सेंटरिंग खोलते समय दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत

स्थानीय लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया. देवेंद्र और इंदल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पवन और अमित को बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

भाइयों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम 

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दो भाइयों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement