'निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं, CM जवाब दें', पटना में लगे पोस्टर्स पर बोले तेजस्वी यादव

निशांत कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर्स पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर सवाल उठ रहे हैं तो सीएम को आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए. वो (निशांत कुमार) सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं या नहीं, सीएम को इसका जवाब देना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हम इस बारे में कैसे कुछ कह सकते हैं? लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. बिहार में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है.'

Advertisement
पटना में लगे पोस्टर्स पर बोले तेजस्वी यादव पटना में लगे पोस्टर्स पर बोले तेजस्वी यादव

aajtak.in

  • पटना,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पटना में जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पर लगे पोस्टर्स में निशांत और नीतीश कुमार की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं और निशांत कुमार के राजनीति में आने की मांग की जा रही है.

'सीएम को इसका जवाब देना चाहिए'

निशांत कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर्स पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर सवाल उठ रहे हैं तो सीएम को आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए. वो (निशांत कुमार) सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं या नहीं, सीएम को इसका जवाब देना चाहिए.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम इस बारे में कैसे कुछ कह सकते हैं? लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. बिहार में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है.'

कांग्रेस ने कहा- 'ये तो होना ही था'

वहीं इन पोस्टरों पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, 'ये तो होना ही था. निशांत कुमार के अब तक राजनीति में न आने का एकमात्र कारण यह था कि उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन नीतीश कुमार हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा राजनीति में आए. हो सकता है, निशांत कुमार ने राजनीति में आने का मन बना लिया हो, इसलिए अब ऐसी चीजें हो रही हैं.'

'जेडीयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार'

पटना में लगे पोस्टर्स पर लिखा है, 'बिहार की मांग, सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद'. एक दूसरे पोस्टर पर लिखा है, 'जनता दल (यू.) के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार'. होली के दिन सीएम आवास पर निशांत कुमार के जेडीयू नेताओं के साथ नजर आने के बाद चर्चाएं और तेज हो गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement