निर्दलीय विधायक Sumit Singh कौन हैं, जिन्हें Nitish Cabinet में जगह मिली

विधायक सुमित कुमार सिंह स्टूडेंट लाइफ से सियासत में सक्रिय रहे हैं. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने चकाई से चुनाव लड़ा. जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की टिकट पर चुनाव लड़कर वो विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. हालांकि, उन्हें शिकस्त मिली. 

Advertisement
विधायक सुमित कुमार सिंह. (फाइल फोटो) विधायक सुमित कुमार सिंह. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार की वापसी हुई है. नीतीश ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 2 उप मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली. इसमें एक नाम चकाई विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) का भी है. वो बिहार के कद्दावर नेता रहे नरेंद्र सिंह के बेटे हैं.

Advertisement

चकाई सीट पर सुमित के परिवार की अच्छी पकड़ मानी जाती है. यहां से उनके दादा श्रीकृष्ण सिंह दो विधायक रहे हैं. विधायक सुमित जेएनयू के छात्र रहे हैं. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने चकाई से चुनाव लड़ा. जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की टिकट पर चुनाव लड़कर वो विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. हालांकि, उन्हें शिकस्त मिली. 

ये भी पढ़ें- 'नीतीश का नीतिगत विरोध था, आगे भी रहेगा...', बिहार के सियासी घटनाक्रम पर बोले चिराग
 

इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और क्षेत्र में सक्रिय रहे. इसी का परिणाम रहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर वो निर्दलीय लड़े और जीत दर्ज की. सुमित एनडीए सरकार में भी मंत्री थे. उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का मंत्री बनाया गया था.

बिक्की और विकास पुरुष नाम से जाने जाते हैं विधायक सुमित

Advertisement

सुमित को उनके क्षेत्र में बिक्की सिंह (Bikki Singh) के नाम से जाना जाता है. इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के कारण उन्हें विकास पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. यही कारण है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद वो लोगों के पसंदीदा नेता हैं. 

सुमित सिंह का जन्म 1 फरवरी 1984 को जमुई, बिहार में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह 2015 तक लालू सरकार से लेकर नीतीश सरकार तक बिहार सरकार में बड़े विभागों के मंत्री रहे. इसके अलावा 2005 में रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. सुमित के अलावा उनके दो अन्य भाई भी विधायक रह चुके हैं. सुमित कुमार सिंह ने 2008 में हिंदी विद्यापीठ देवघर से स्नातक किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement