खातों से गायब हो गए गांववालों के 5 करोड़, बिहार में ऐसे हुआ ग्रामीण बैंक में फर्जीवाड़े का खुलासा

बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (North Bihar Gramin Bank) में करोड़ों के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. यहां कई लोग जब बैंक से पैसे निकालने पहुंचे तो उनके खातों में राशि ही नहीं थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि खाताधारकों के खातों से तकरीबन पांच करोड़ की रकम गायब है.

Advertisement
खातों से गायब हो गई राशि. (Representational image) खातों से गायब हो गई राशि. (Representational image)

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

बिहार के सीतामढ़ी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (North Bihar Gramin Bank) के खाताधारकों (account holders) के साथ करोड़ों के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जब इस बात की जानकारी हुई तो खाताधारकों ने बैंक शाखा पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध करवाई करने और लोगों की राशि वापस करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (North Bihar Gramin Bank) का खाताधारक बैरगनिया शाखा में पैसे निकालने पहुंचा था. इस दौरान उसे पता चला कि उसके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है. यह पता लगते ही खाताधारक के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: मुंबई की कंपनी ने किया हजारों करोड़ का बैंक फ्रॉड, CBI ने दिल्ली, नोएडा सहित कई ठिकानों पर मारे छापे

मामले की जानकारी देते खाताधारक.

एक खाताधारक के खाते से पैसे गायब होने की जानकारी जब अन्य लोगों को हुई तो वे भी अपना खाता चेक करने बैंक पहुंच गए. इस दौरान जब उन्होंने पता किया तो उन सबके खातों से राशि गायब थी. यह देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. धीरे-धीरे बैंक में ग्राहकों की भीड़ लग गई. लोगों का हुजूम बैंक के सामने हंगामा कर राशि वापस करने की मांग करने लगा.

Advertisement

जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक, बोले- जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

इस मामले की जानकारी होते ही क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सीतामढ़ी के बैरगनिया पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए. फिलहाल बैंक में हंगामे की स्थिति को देख पुलिस तैनात कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि तकरीबन पांच करोड़ की राशि बैंक के खाताधारकों के खातों से गायब है. बैंक अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. जोनल मैनेजर प्रभात कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement