बिहार: शेखपुरा में तेज रफ्तार ऑटो और ट्रक की टक्कर में छह की दर्दनाक मौत, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

शेखपुरा जिले के मनियंडा गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो और ट्रक की आमने–सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. ऑटो में 12 यात्री सवार थे, जिनमें चार की मौके पर ही मौत हुई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ. ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
सड़क हादसे में 6 की मौत (Photo:  Arun Kumar/ITG) सड़क हादसे में 6 की मौत (Photo: Arun Kumar/ITG)

aajtak.in

  • शेखपुरा,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. शेखपुरा–सिकंदरा रोड पर मनियंडा गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो और ट्रक की आमने–सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

ऑटो में कुल 12 यात्री सवार थे, जो चेवाड़ा नगर क्षेत्र से शेखपुरा जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे. हादसे के बाद वहां मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल भेजा. हालांकि, दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई.

ऑटो और ट्रक की आमने–सामने टक्कर

मृतकों में बेंगुचा गांव की सीमा देवी उर्फ आशा देवी, उनके बेटे राहुल यादव, महेशपुर गांव की अहिल्या देवी और उनकी पोती निशा कुमारी शामिल हैं. सीमा देवी कैंसर से पीड़ित थीं और पटना इलाज के लिए जा रही थीं. हादसे में धामसेना गांव निवासी राजकुमार साहू की भी मौत हो गई, जो दिल्ली में नौकरी करते थे. इसके अलावा बेंगुचा निवासी नौ वर्षीय हिमांशु ने पावापुरी में इलाज के दौरान दम तोड़ा.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया. ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. यह सड़क दुर्घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की जरूरत को एक बार फिर सामने लेकर आई है.
 

---- समाप्त ----
रिपोर्टर- अरुण कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement