अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2024) पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियों के हवाले रहा. इस दौरान महिला कर्मचारियों ने टिकट से लेकर ट्रेनों के संचालन तक की जिम्मेदारी संभाली. वहीं यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की महिला टीम को दी गई थी.
समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के संचालन, टिकट चेकिंग और ट्रेन सुरक्षा समेत तमाम कार्यों में सिर्फ महिला कर्मचारी ही ड्यूटी पर रहीं. इस दौरान दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लोको पायलट कंचन कुमारी और सहायक लोको पायलट रीना कुमारी सहित ट्रेन की गार्ड और ट्रेन सुरक्षा की कमान महिलाओं ने संभाली.
यह भी पढ़ें: महिला दिवस: दिल्ली मेट्रो महिला यात्रियों को दे रही इनाम, जानिए कॉम्पिटिशन की डिटेल्स
आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में यात्रियों की चेकिंग की गई. महिला लोको पायलट, सहायक लोको पायलट ने सफलतापूर्वक ट्रेन को चलाया. आरपीएफ से लेकर टिकट काउंटर तक की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में थी.
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं आज किसी भी कार्य को मेहनत व लगन से कर रही हैं. जटिल से जटिल कार्य वे सफलतापूर्वक कर सकती हैं. डीआरएम ने कहा कि रेल मंडल की 14 लोको पायलट महिलाएं हैं, जो सम्मान की बात है.
महिलाओं के सम्मान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
डीआरएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने आज दानापुर से जयनगर तक चलने वाली 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन में महिला लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट समेत परिचालन व सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों को दी है. आरपीएफ का थाना महिला पुलिसकर्मी के हवाले है. दरभंगा स्टेशन पर टिकट चेकिंग में महिला टीटीई को लगाया गया है. इनके सम्मान में एक कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
जहांगीर आलम