सारण में RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का लोगों ने किया विरोध, समर्थकों के बीच टकराव

सारण में RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के काफिले को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. रोहिणी आचार्य सोमवार शाम मतदान खत्म होने के तकरीबन आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ संख्या 118 और 119 पर पहुंची थीं.

Advertisement
समर्थकों के बीच टकराव की तस्वीर समर्थकों के बीच टकराव की तस्वीर

शशि भूषण कुमार / आदित्य वैभव

  • सारण,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

सारण में RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के काफिले को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. रोहिणी आचार्य सोमवार शाम मतदान खत्म होने के तकरीबन आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ संख्या 118 और 119 पर पहुंची थीं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया, उनके साथ समर्थक भी थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, इस दौरान रोहिणी आचार्य के समर्थक और स्थानीय लोगों के बीच टकराव भी हुआ. बाद में रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा.

Advertisement

सारण के एसपी गौरव मंगला के मुताबिक बूथ पर सुरक्षित मतदान कराया गया है और वोटिंग की समय सीमा खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी वज्र गृह के लिए रवाना भी हो गई है. रोहिणी आचार्य के काफिले के ऊपर हमले और बाकी विवाद को लेकर एसपी ने जांच की बात कही है.

स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि रोहिणी दोपहर करीब 2 बजे भोला यादव के साथ बूथ पर गईं और ऐसा लगा कि वे मतदान में खलल डाल सकती हैं. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रमाकांत सोलंकी ने दावा किया कि वह शाम करीब पांच बजे वहां लौटीं जब स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद पथराव की भी सूचना मिली.

सारण के एसपी गौरव मंगला ने यह दावा करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के पास दो पक्षों में झड़प हुई. उन्होंने कहा कि तेलपा में मतदान केंद्र सुरक्षित था और बूथ पर किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली. उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य की भूमिका सहित सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. सारण एसपी गौरव मंगला ने मतदान केंद्र पर किसी भी घटना से इनकार किया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई, जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं. बिहार में पांचवे चरण में 52.93% वोटिंग हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement