बाहर चाय की दुकान अंदर नशे का सामान...,पटना में पकड़े गए लाखों के ड्रग्स, परिवार के 6 लोग गिरफ्तार

पटना के मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाय की दुकान की आड़ में चल रहे ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. छापेमारी में 6 लाख रुपये के मादक पदार्थ, 12 लाख रुपये नकद, हथियार और मोबाइल बरामद हुए हैं. एक ही परिवार के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. ड्रग्स नेटवर्क के तार नेपाल समेत कई राज्यों से जुड़े बताए जा रहे हैं.

Advertisement
पटना में पकड़े गए लाखों के ड्रग्स (Photo: itg) पटना में पकड़े गए लाखों के ड्रग्स (Photo: itg)

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए चाय की दुकान की आड़ में चल रहे ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मनेर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के पास स्थित एक चाय दुकान से पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये के मादक पदार्थ और 12 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में एक ही परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर इलाके में एक चाय दुकान की आड़ में ड्रग्स की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भेष बदलकर दुकान पर पहुंचकर मादक पदार्थों की खरीदारी की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा मौके से करीब 12 लाख रुपये नकद, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन और सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शुभम और पीयूष को इस ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से चाय दुकान की आड़ में नशे का कारोबार चला रहा था, ताकि किसी को शक न हो.

Advertisement

एसएसपी के अनुसार, बरामद मादक पदार्थों का नेटवर्क सिर्फ पटना तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार नेपाल सहित कई अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस अब इस रैकेट के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, उस घर की महिलाओं से भी पूछताछ जारी है, ताकि पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement