जम्मू में शहीद BSF जवान के परिवार को मिली 1.1 करोड़ की आर्थिक मदद, ऑपरेशन सिंदूर में गंवाई थी जान

बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू में देश सेवा करते हुए शहादत प्राप्त की. सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए बीएसएफ और एसबीआई के साथ तेजी से मुआवजा प्रक्रिया पूरी की. परिवार के खाते में 1.1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिली आर्थिक मदद ( फोटो क्रेडिट - पीटीआई) ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिली आर्थिक मदद ( फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. बीएसएफ और एसबीआई ने उन बीएसएफ कर्मियों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करने की व्यवस्था की है जो भारत-पाकिस्तान तनाव के शहीद हुए. 

15 मई, 2025 को एसबीआई गड़खा शाखा की टीम ने सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर गई थी और उनके परिजनों से मुलाकात कर पैसे ट्रांसफर करने की सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की थी. 

Advertisement

आज (सोमवार) को बीएसफ द्वारा स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के परिजनों के खाते में 1.1 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. 

बिहार सरकार से भी मिली आर्थिक मदद

स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के परिवारजनों को बिहार सरकार की तरफ से कुल 50 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी. गृह विभाग और राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी परिवार से मुलाकात की है.

यह भी पढ़ें: BSF के शहीद जवानों के नाम पर होगीं चौकियां, बीएसएफ के DG दलजीत सिंह का ऐलान

बिहार के निवासी थे सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज

स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज बिहार के सारण के रहने वाले थे. 12 मई को सारण के गरखा स्थित उनके पैतृक गांव नारायणपुर स्थित कब्रिस्तान में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. 

Advertisement

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके जवाब में भारत की ओर से 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों की जान चली गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement