Bihar: एकतरफा प्यार में शादीशुदा युवक ने लड़की पर पेट्रोल डालकर की मारपीट, शादी का बनाया दबाव

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने एकतरफा प्यार में लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर मारपीट की. पीड़िता का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी मोहल्ले का ही रहने वाला है और लड़की से जबरन शादी करना चाहता था. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले से केस चल रहा है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर मारपीट लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर मारपीट

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एकतरफा प्यार का सनकी चेहरा सामने आया. फकीर टोला इलाके में एक शादीशुदा युवक ने मोहल्ले की लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर मारपीट की. इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

घटना में आरोपी युवक की पहचान मोहल्ले के रहने वाले लाल नाम के शख्स के तौर पर हुई है. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि लाल पहले से शादीशुदा है और उनकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है. विरोध करने पर वह अक्सर घर में घुसकर छेड़खानी करता है. 

शादीशुदा युवक ने लड़की पर डाला पेट्रोल 

सोमवार सुबह वह पेट्रोल की बोतल लेकर युवती के घर पहुंचा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और मारपीट की. युवती की मां का आरोप है कि थाना में शिकायत देने पर पुलिस ने आवेदन नहीं लिया और उन्हें भगा दिया.

पुलिस को पीड़िता से नहीं मिली कोई शिकायत 

इस मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से समूह के पैसों को लेकर विवाद चल रहा है और केस दर्ज है, अभी तक कोई नया आवेदन नहीं मिला है, जैसे ही आवेदन मिलेगा, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़िता का परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement