बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में दो अगस्त की रात बदमाशों ने बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. अभिनव नाम की गैस एजेंसी में कुछ अपराधियों ने घुसकर पहले मारपीट की, फिर संचालक को गोली मार दी और करीब तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
यह पूरी वारदात एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कर्मी काउंटर पर दो युवकों से बातचीत कर रहा है. तभी दो और युवक अंदर आते हैं जिनमें एक ने सफेद शर्ट, टोपी और मास्क पहना है जबकि दूसरे ने पिंक शर्ट और काली टोपी पहनी है. दोनों के पास हथियार भी दिखाई दे रहे हैं.
गोली मारने के बाद बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूटे
संचालक अभिनव उर्फ धीरज शाही जैसे ही सामने आते हैं, दोनों अपराधी उन पर हमला कर देते हैं. मारपीट के दौरान उन्हें गोली लग जाती है. इसके बाद अपराधी नकद लूटकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल धीरज को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
मृतक की पत्नी पत्नी प्रियंका कुमारी ने करजा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें कमल सहनी, ओमप्रकाश पंडित, चुन्नू ठाकुर समेत छह अज्ञात आरोपियों के नाम दर्ज किए गए हैं. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जोगिंदर तिवारी ने बताया कि चार बाइक पर पांच अपराधी आए थे. दो अंदर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बाहर खड़े तीनों का चेहरा साफ दिख रहा था. करीब 6 राउंड फायरिंग हुई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
मणि भूषण शर्मा