बिहार: हंसी-मजाक करना पड़ा भारी, गुस्साए चचेरे भाई ने तलवार उठाई और काट दी बड़े भाई की नाक

मुंगेर में हंसी-मजाक के चलते चचेरे भाइयों में विवाद हो गया था. जिसके बाद चचेरे भाई ने तलवार से हमला कर बड़े भाई की नाक काट दी. घटना से परिजनों में भी सनसनी फैल गई. फिलहाल नाक कटने से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
बड़ा भाई, जिसकी चचेरे भाई ने तलवार से नाक काट दी. (Photo: Screengrab) बड़ा भाई, जिसकी चचेरे भाई ने तलवार से नाक काट दी. (Photo: Screengrab)

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

बिहार में मुंगेर के असरगंज थाना इलाके के जलालाबाद में घटित हुई एक घटना ने रामायण में शूर्पणखा की याद दिला दी. यहां हंसी-मजाक के मामूली विवाद में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे चचेरे भाई को समझाने गए व्यक्ति पर चचेरे भाई ने तलवार से हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी. नाक कटने के बाद व्यक्ति लहूलुहान हो गया और खून निकलने लगा. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया.

Advertisement

घायल व्यक्ति की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के चौधरी टोले के अजय चौधरी के रूप में हुई है, वहीं सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. घायल और उसके परिजनों ने बताया कि अजय चौधरी के छोटे भाई नीरज के साथ शुक्रवार को हंसी-मजाक को लेकर चचेरे भाई प्रदीप चौधरी का विवाद हुआ था.

यह भी पढ़ें: मुंगेर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बहा खून, दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक शख्स घायल

नाक का 90 प्रतिशत हिस्सा कटा

दिन में कई बार दोनों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन देर शाम प्रदीप चौधरी शराब पीकर आया और घर के बाहर अपशब्द कहने लगा. जिस पर अजय चौधरी प्रदीप को समझाने गए. इसी दौरान अजय चौधरी के ऊपर प्रदीप ने तलवार से हमला कर दिया. जिसमें उनकी नाक का 99 प्रतिशत हिस्सा कट गया. 

Advertisement

परिजनों का यह भी कहना है कि दोनों के बीच शुक्रवार को कई बार विवाद सिर्फ हंसी-मजाक के चलते ही हुआ था. लेकिन प्रदीप के शराब पीकर आने के बाद इतना बड़ा कांड हो जाएगा. इसका उन्हें अंदाजा नहीं था. फिलहाल सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement