बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में सबकुछ ठीक नहीं है. यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि JDU नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के एक ट्वीट ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. अशोक चौधरी ने पहले 'बढ़ती उम्र' का जिक्र कर इशारों में तंज कसा. फिर सीएम हाउस में तलब किए जाने के बाद बाहर निकले तो तेवर नरम देखने को मिले. चौधरी ने अब नीतीश को मानस पिता बताकर विवाद का पटाक्षेप करने की कोशिश की है.
दरअसल, अशोक चौधरी के विवादित बयान चर्चा में रहे हैं. 31 अगस्त को उन्होंने भूमिहारों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. चौधरी का कहना था कि मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं. जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए. उनकी इस टिप्पणी पर JDU ने किनार कर लिया था. साथ ही उन्हें नसीहत भी दी थी.
चौधरी ने क्या ट्वीट किया?
अशोक चौधरी ने अपनी कविता को ''बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए'' टाइटल दिया है. इसमें उन्होंने लिखा,
एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, "छोड़ दीजिए।"
बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, ''छोड़ दीजिए।''
गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, ''छोड़ दीजिए।''
एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, ''छोड़ दीजिए।''
अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, ''छोड़ दीजिए।''
यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, ''छोड़ दीजिए।''
हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, ''छोड़ दीजिए।''
बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, ''छोड़ दीजिए।''
उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, ''छोड़ दीजिए।''
सीएम आवास में तलब किए गए अशोक चौधरी
विवादित ट्वीट के बाद मंत्री अशोक चौधरी को सीएम आवास बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने चौधरी को तलब किया था. दोनों के बीच सीएम आवास में डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. सीएस हाउस से बाहर आए मंत्री चौधरी का कहना था कि मेरा सोशल मीडिया पोस्ट सामान्य था. मैं नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों ट्वीट करूंगा? नीतीश को मैं मानस पिता मानता हूं. जितना प्यार मुझे नीतीश कुमार से मिला, उतना किसी को नहीं मिला होगा. कुछ लोग चाहते हैं कि मैं नीतीश कुमार से दूर हो जाऊं. अपनी-अपनी सोच है. किसी को गिलास आधा खाली दिखता है, किसी को आधा भरा. कौन क्या बोलता है, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं. हमारा लक्ष्य 2025 का चुनाव है. चौधरी, नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग में मंत्री हैं.
नीतीश से है जेडीयू की पहचान: नीरज कुमार
वहीं, JDU के एमएलसी नीरज कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता है. आज जनता दल यूनाइटेड की पहचान नीतीश कुमार की वजह से है. नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर हैं. जो भी नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधेगा, उसे सीधा जवाब मिलेगा. मुझे अशोक चौधरी के नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक नीतीश कुमार अकेले सब पर भारी हैं.
शशि भूषण कुमार