बिहार: गोपालगंज में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर तलवार से काट दिया पति का गला, चचेरे देवर के प्यार में पागल थी महिला

गोपालगंज के कटहरी बारी गांव में पत्नी ने प्रेमी और चचेरे देवर विकेश के साथ मिलकर सो रहे पति ध्रुव प्रसाद की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. ध्रुव हाल ही में पंजाब से घर लौटा था. पिता के बयान पर पता चला कि पत्नी का देवर से दो साल से अवैध संबंध था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सोते समय तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. यह वारदात बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह टोला कटहरी बारी गांव की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली है.

Advertisement

सोते समय पति पर हमला
मृतक की पहचान ध्रुव प्रसाद के रूप में हुई है, जो पंजाब में नौकरी करता था और दो दिन पहले ही घर लौटा था. शनिवार रात करीब 11 बजे ध्रुव जब घर में सो रहा था, तभी उसकी पत्नी किरण देवी ने अपने प्रेमी विकेश कुमार के साथ मिलकर उसका गला काट दिया.

मृतक के पिता ने खोला हत्या का राज
पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता रामु प्रसाद ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि बड़ा बेटा ध्रुप प्रसाद 21 मई को कमाकर घर आया था, 24 मई की रात्रि 11 बजे बहु किरण देवी एवं भतीजा विकेश कुमार ने मिलकर तलवार से काटकर हत्या कर दी. मृतक के पिता ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी बहु का चचेरे देवर से करीब दो साल से अवैध संबंध चल रहा था, कई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों मानने को तैयार नही थे, इसी बात को लेकर दोनों ने साजिस के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

रिश्ते में महिला चचेरा देवर है प्रेमी
एसडीपीओ 2 राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में परिजनों के सूचना और अन्य तकनीकी सहायता से हत्या के दो आरोपियों को महज 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक ध्रुव प्रसाद की पत्नी किरण देवी का अपने ही चचेरे देवर से लव-अफेयर था. दोनों में करीब दो साल से अवैध संबंध थे. पति के आने के बाद इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ख़ौफ़नाक साजिश रची और तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement