मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल हादसा... मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतरे, परिचालन पूरी तरह बाधित

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां मालगाड़ी का एक बैगन पटरी से उतर गया. हादसे से रेल परिचालन बाधित हो गया और कई ट्रेनें रोकनी पड़ीं. घटना के समय गाड़ी की गति धीमी थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया. डीआरएम विवेक भूषण सूद मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए गए हैं. लाइन बहाल करने की कोशिश जारी है.

Advertisement
रेल संचालन ठप. रेल संचालन ठप.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. शाम करीब छह बजकर दो मिनट पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) क्षेत्र में एक मालगाड़ी का एक वैगन अचानक पटरी से उतर गया. यह मालगाड़ी माड़ीपुर की ओर से बोल्डर गिराते हुए नारायणपुर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

हादसे में मालगाड़ी के एक बैगन के चार पहिए पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. लिच्छवी एक्सप्रेस माड़ीपुर आउटर पर खड़ी रही, जबकि मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक दिया गया. समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन को सिलौत स्टेशन पर ही रोक दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: खुद को रेप से बचाने के लिए महिला ने उठाया चाकू, काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से ठीक पहले ट्रैक के नीचे गिरा एक बैगन अचानक असंतुलित हो गया था. उस समय उस पर रेलवे का एक ग्रुप डी कर्मचारी मौजूद था, जो फुर्ती दिखाते हुए समय रहते कूदकर जान बचाने में सफल रहा. गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति मात्र 10 किमी प्रति घंटा थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सिर्फ एक वैगन के चार पहिए ही पटरी से उतरे.

हादसे की सूचना मिलते ही सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद मौके पर पहुंच गए. उनके साथ इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, कैरेज, कंस्ट्रक्शन, आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर डटे हुए हैं. डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि बेपटरी हुए बैगन के आगे के सभी बैगन हटा दिए गए हैं और पीछे के बैगन को भी हटाया जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द लाइन को चालू किया जा सके.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि दो पहिए डिरेल हुए हैं और मेन लाइन अभी बंद है, लेकिन जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा. ART टीम को सूचना दे दी गई है और घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement