बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी. यहां दुष्कर्म का प्रयास कर रहे एक युवक पर महिला ने ऐसा वार किया कि सोचकर भी किसी भी रूह कांप जाए. महिला ने खुद को बचाने की कोशिश में सब्जी काटने वाले चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट डाला. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय पारू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मुजफ्फरपुर के SKMCH रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले महिला को कुछ रुपये उधार दिए थे. बुधवार की देर रात वह कथित रूप से उधारी वापस मांगने के बहाने महिला के घर पहुंचा. उस समय महिला घर में अकेली थी. आरोप है कि युवक ने स्थिति का फायदा उठाते हुए महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने विरोध किया, लेकिन जब युवक नहीं माना और जबरदस्ती करने लगा, तो महिला ने पास ही रखे सब्जी काटने वाले चाकू से युवक के गुप्तांग पर हमला कर दिया.
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ युवक को तुरंत पारू सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान राजा ठाकुर के रूप में हुई है. राजा ठाकुर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह केवल अपना बकाया पैसा मांगने गया था और महिला ने उस पर अचानक हमला कर दिया. उसने दुष्कर्म की कोशिश के आरोपों को निराधार बताया है.
वहीं इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है. फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी. घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है. एक ओर जहां महिला की हिम्मत की सराहना हो रही है, वहीं पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
मणि भूषण शर्मा