यूपी-बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, दिवाली से पहले आ जाएगी सैलरी

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश के 20 लाख कर्मचारियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज से पहले 30 अक्टूबर को वेतन देने का आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को नियत तिथि से पहले वेतन देने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Image Source-Pexel.com) प्रतीकात्मक फोटो (Image Source-Pexel.com)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

बिहार सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें अक्टूबर महीने का वेतन दिवाली से पहले मिलेगा. इसी तरह का ऐलान उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किया है, जहां 20 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

बिहार सरकार ने आदेश जारी किया है कि राज्यकर्मियों को वेतन का भुगतान 25 अक्टूबर से किया जाएगा. वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. 

Advertisement

यूपी में भी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश के 20 लाख कर्मचारियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज से पहले 30 अक्टूबर को वेतन देने का आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को नियत तिथि से पहले वेतन देने का आदेश जारी किया है.

केंद्र सरकार ने भी दिया दिवाली गिफ्ट

इससे पहले केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (DA Hike) करने का ऐलान किया था. इस इजाफे के बाद डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया है. इससे पहले इसी साल मार्च में 4 फीसदी का डीए हाइक मिला था. 

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी DA मिल रहा था और सरकारी सूत्रों के मुताबिक दिवाली से पहले ही सरकार इसमें 3 फीसदी का इजाफा करके उन्हें बड़ा तोहफा दे दिया है. डीए में ये बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली (Diwali) और भी रोशन हो गई है, क्योंकि उनकी सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement